Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में अब केवल नौ दिन का वक्त बचा हुआ है. पहले चरण के दौरान तमिलनाडु की सभी सीटों पर वोटिंग होगी. इस बीच बुधवार को पीएम मोदी एक बार फिर तमिलनाडु पहुंचे, जहां उन्होंने वेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और डीएमके पर जमकर जुबानी हमले बोले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस और DMK पार्टी के एक और पाखंड की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है. जब कांग्रेस की सरकार थी तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया. किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ? किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ? इस पर कांग्रेस की बोलती बंद है. बीते वर्षों में उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं.”
मैं मछुआरों को जिंदा वापस लेकर आया था- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘उनकी नौकाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं. गिरफ्तारी पर कांग्रेस और DMK झूठी हमदर्दी दिखाते हैं लेकिन ये लोग तमिलनाडु के लोगों को ये सच नहीं बताते हैं कि कच्चातिवु द्वीप इन लोगों ने स्वयं श्रीलंका को दे दिया और तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था. NDA सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है. इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी. मैं उनको भी जिंदा वापस लेकर आया था.’
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत को चुनौती देंगे पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा सिंह ने दिए संकेत
पीएम मोदी ने कहा, ‘DMK और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं बल्कि देश के भी गुनहगार हैं. पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है. DMK की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के यूथ को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है. DMK की राजनीति का मुख्य आधार है- Divide…Divide और Divide. ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है.’