Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत को चुनौती देंगे पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा सिंह ने दिए संकेत

Lok Sabha Election 2024: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
Kangana Ranaut Vikramaditya Singh

विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. बीजेपी ने इस सीट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से उनके बयानों की काफी चर्चा है. अभी तक कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि विक्रमादित्य सिंह उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.

दरअसल, मंडी सीट को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सूत्रों की मानें तो इस सीट पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बना सकती है. इन अटकलों पर विक्रमादित्य सिंह की मां और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उम्मीदवार को लेकर उनसे सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, ‘इस सीट से यूथ को उतारने की तैयारी है.’

यूथ उम्मीदवार होना चाहिए- प्रतिभा सिंह

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘विक्रमादित्य और कंगना दोनों ही युवा प्रत्याशी हैं. मेरा मानना है कि युवाओं को चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि दोनों ही युवाओं को प्रभावित करेंगे. मैं अभी सांसद हूं लेकिन सुझाव है कि किसी यूथ को यहां उम्मीदवार बनाना चाहिए है.’

गौरतलब है कि प्रतिभा सिंह ने तीन साल पहले मंडी सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा ने जीत दर्ज की थी. तब कांग्रेस के उम्मीदवार आश्रय शर्मा को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: Delhi News: आज सीएम अरविंद केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे सीएम भगवंत मान और संजय सिंह, जानिए वजह

लेकिन 2019 में रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था तब प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज की थी. अब इस सीट पर उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है क्योंकि प्रतिभा सिंह ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें