Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: ‘रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत’, नवादा की रैली में पीएम मोदी ने क्यों किया इस बात का जिक्र

PM Modi Nawada

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को फिर एक बार बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा के दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार के साथ एनडीए के अन्य सहयोगी दल के नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर जुबानी हमले बोले हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं ​बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं. मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है और इसमें देश को दिशा देने का सामर्थ्य है. ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘नवादा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भी कर्मभूमि है. मैं इन सभी महान विभूतियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं. मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है.’

नवादा ने भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया- पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा. नवादा ने हमेशा भाजपा और NDA को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है. आज भी आपका उत्साह यह साफ-साफ बता रहा है कि नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने जा रहा है.’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनके पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया. उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी को लेकर ‘INDI’ गठबंधन में अलग-अलग राय क्यों? AAP साथ तो कांग्रेस हमलावर

जनसभा में उन्होंने कहा, ‘मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है. मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है. मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं. इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए.’

Exit mobile version