Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: ‘जब नीयत सही हो, हौसले बुलंद हो, तब नतीजे भी सही मिलते हैं’- पीएम मोदी

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देश के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष मनाया जा रहा है. आज विक्रम संवत् 2081 का पहला दिन है. मैं समस्त देशवासियों को उगादी, गुड़ी-पड़वा, चेती-चांद, नवरेह और साजिबु-चेरोबा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है. देशभर में शक्ति उपासना की धूम मची है. हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है, शक्ति उपासना में जुटा हुआ है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं.सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी.’

विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं- पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है. जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं. आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘द्रौपदी के चीर हरण जैसी यह घटना’ पंजाब के तरन तारन में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने पर HC की टिप्पणी

पीएम ने कहा, ‘सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये योगी जी की सरकार यहां गन्ना किसानों को दे चुकी है. देश में Ethanol Blending को लेकर जो बड़ा अभियान चल रहा है, उससे भी पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है.’

Exit mobile version