Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का हमला, कहा- ‘BJP वालों ने चाचा को हाइजैक किया, लात मारकर आए थे तो…’

Tejashwi Yadav

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: बिहार में अब पहले चरण के चुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो गया है. राज्य में सियासी दलों के ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है. पहले राज्य में खाने पर सियासी हुई थी, इसके बाद लालू यादव की बेटी मीसा भारती के बयान पर जमकर सियासी बवाल हुआ. अब तेजस्वी यादव ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आप सब तो जानते ही हैं कि चाचा जी (नीतीश कुमार) तो पलट गए. हम चाहते हैं वे जहां भी रहें स्थिर रहें, खुश रहें. लेकिन भाजपा वालों ने उन्हें हाइजैक कर लिया. जब वे भाजपा को लात मारकर आए थे तो हम लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. तब इन्हीं नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘मर जाएंगे, मिट जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे’.”

हम लोगों की ही सोच पर चल रहे नीतीश कुमार- तेजस्वी यादव

वहीं सीएम नीतीश कुमार के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जब हम बस से निकलते थे तो वे (नीतीश कुमार) क्या-क्या टिप्पणी करते थे. अब उनकी बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है. कोई नई सोच तो है नहीं. वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं. अच्छी बात है.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: “इस बार 73 और 65 नहीं, यूपी में जीतेंगे 80 सीटें”, मुरादाबाद में बोले गृह मंत्री अमित शाह

उन्होंने कहा, ‘हार देख भाजपाई अब कह रहे है- ऊपर देखो, ऊपर. बोलते है देश का चुनाव है. अरे भाई ये बताइए- गाँव, पंचायत, प्रखंड, जिला, लोकसभा क्षेत्र और प्रदेश से ही ना देश बनता है?. भारत की आत्मा गांवों में बसती है. जब तक हमारा गाँव, जिला, क्षेत्र और प्रदेश ही खुशहाल, समृद्ध और विकसित नहीं होगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? जब तक हमारे गाँव, जिला और प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी और पिछड़ापन रहेगा तब तक देश आगे कैसे बढ़ सकता है?’

Exit mobile version