LPG Price: लोकसभा चुनाव के बीच आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों द्वारा एक अप्रैल को एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के साथ ही 5 KG वाले एफटीएल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर 30.50 रुपए सस्ता हो गया है.
तेल कंपनियों द्वारा जारी ताजा रेट में कमर्शियल सिलेंडर 30.50 रुपए कम होने के बाद अब एक अप्रैल को दिल्ली में एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए हो गई है. वहीं 5 KG वाले एफटीएल सिलेंडर के दाम 7.50 रुपए की कटौती हुई है. बीते एक मार्च को तेल कंपनियों द्वारा जारी की गई कीमत में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. जबकि इससे पहले एक फरवरी को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
सोमवार को हुई कटौती के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कोलकत्ता में कीमत 1880.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 1718.50 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में 1930 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलवा नहीं किया गया है.
अगस्त में बढ़ी थी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत का सीधा असर होटल और रेस्टूरेंट के खानों पर पड़ता है. ऐसे बीते दो महीने के दौरान लगातार बढ़ोतरी के बाद अब कीमत में कमी आने से राहत मिलने संभावना है. गौरतलब है कि एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपए, कोलकत्ता में 929 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए है. अंतिम बार घरेली गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले साल 30 अगस्त को बदलाव हुआ था.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case: सीएम अरविंद केजरीवाल की पेशी आज, BRS नेता कविता की अंतरिम जमानत पर भी सुनवाई
सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा जारी ताजा रेट में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है कि अब देश में ये तेल कंपनियां हर महीने ताजा रेट जारी करती हैं. सरकारी तेल-गैस कंपनियों द्वारा अब इस साल दूसरी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है.