Vistaar NEWS

Budget Session: ‘संगम में डाली गई लाशें, दूषित हो गया जल’, महाकुंभ भगदड़ पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान

Jaya Bachchan

जया बच्चन, राज्यसभा सांसद

Budget Session: 29 जनवरी की आधी रात मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जिसके बाद आज इस मामले में सुनवाई होनी थी. लेकिन SC ने इस याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने को कहा है. वहीं, CJI ने महाकुंभ भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

बता दें, प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद SC में योगी सरकार के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें सरकार से स्टेटस रिपोर्ट और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. इस याचिका में सभी राज्यों की ओर से मेले में सुविधा केंद्र खोलने की भी बात कही गई है, जिससे गैर हिंदी भाषी नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

बसंत पंचमी पर महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान है. सुबह से ही श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं. अमृत स्नान की शुरुआत में सबसे पहले नागा साधुओं ने डुबकी लगाई. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे. फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया. इसके बाद एक-एक कर सभी 13 अखाड़े स्नान करेंगे.

मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत की जा रही है. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

🔴Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan Live:  Basant Panchami पर अमृत स्नान | Prayagraj Mela
A view of the sea
निधि तिवारी

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर अब तक 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव के लिए आज खत्म हुआ प्रचार प्रसार

निधि तिवारी

बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार और उसके कामकाज पर उठाए सवाल, कल पीएम मोदी देंगे जवाब

निधि तिवारी

राज्यसभा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान

महाकुंभ में भगदड़ पर जया बच्चन ने गुस्सा दिखते हुए कहा- महाकुंभ में भगदड़ के बाद लाशों को नदी में फेंक दिया गया. इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है. उन्हें मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए…उन्होंने झूठ बोला. व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए नहीं बल्कि VIP के लिए है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को सदन में सवालों के जवाब देने चाहिए, न की दोगली बातें करनी चाहिए.

निधि तिवारी

कालकाजी में अरविंद केजरिवाल और CM आतिशी का रोड शो

निधि तिवारी

मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रोड शो

निधि तिवारी

EVM से भाजपा 10% वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं- अरविंद केजरिवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “… मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि EVM से ये(भाजपा) 10% वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं… हमने एक वेबसाइट बनाई है. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों से मिले सबक के साथ हमने तय किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर पोलिंग बूथ की जानकारी उस वेबसाइट पर डालेंगे ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न की जा सके…”

निधि तिवारी

जब से भाजपा के लोग अयोध्या हारे हैं तब से वे सो नहीं पा रहे- अखिलेश यादव

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “यह मिल्कीपुर का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है… जिस समय 10 सीटों पर चुनाव हो रहे थे उसी समय मिल्कीपुर का भी चुनाव हो जाना चाहिए था लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं होने दिया. वे जानते थे कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी का साथ कभी छोड़ नहीं सकती इसलिए उन्होंने इस चुनाव को टाला…जब से भाजपा के लोग अयोध्या हारे हैं तब से वे सो नहीं पा रहे हैं…”

निधि तिवारी

ऐसा ही भाषण एक नेता का होना चाहिए- प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर कहा, “…जब से मैं संसद में आई हूं तरह-तरह के भाषण हुए हैं. मुझे लगा कि ऐसा ही भाषण एक नेता का होना चाहिए जिसमें देश के लिए विज़न को बताया जाए… मुझे उनका(राहुल गांधी) भाषण बहुत ही अच्छा लगा.”

निधि तिवारी

बजट सत्र में राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… यह समझना महत्वपूर्ण है कि AI अपने आप में बिल्कुल निरर्थक है क्योंकि AI डेटा के ऊपर काम करता है. डेटा के बिना AI का कोई मतलब नहीं है… चीन पिछले 10 सालों से बैटरी, रोबोट, मोटर, ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है और हम पीछे हैं… हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी बैंकिंग प्रणाली पर 2-3 कंपनियों द्वारा कब्जा न किया जाए, जो मूल रूप से आपको उत्पादन प्रणाली बनाने की अनुमति नहीं देती हैं. लेकिन हमारी बैंकिंग प्रणाली छोटे और मध्यम व्यवसायों और लाखों उद्यमियों के लिए खुली, गतिशील और सुलभ है…”


निधि तिवारी

उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… हर देश 2 चीज़ों को व्यवस्थित कर सकता है उपभोग और उत्पादन… उपभोग को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका सेवाएँ हैं और उत्पादन को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका विनिर्माण है… एक देश के रूप में हम उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे हैं। हमारे पास बेहतरीन कंपनियाँ हैं जो उत्पादन को व्यवस्थित करने का प्रयास करती हैं…”

निधि तिवारी

हलवा सेरेमनी में फोटो ही गायब- राहुल गांधी

पिछले बजट में हलवा बांटने वाली फोटो थी, इस बार वह भी नहीं दिखाई. इस बार हलवा खाया लेकिन दिखाया नहीं. तेलंगना में 19 फीसदी दलित, आदिवासी और पिछड़े हैं. देश में ओबीसी की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है. वित्त मंत्री हलवा बांट रही थीं. खिलाया किसे पता नहीं. इनके बारे में नहीं सोचा. ओबीसी सांसद हैं भाजपा में, दलित हैं, आदिवासी भी हैं. याद रखिए आप 50% से ज्यादा हैं पॉपुलेशन में और आपके पास कोई पावर नहीं हैं.

निधि तिवारी

युवाओं को रोजगार के बारे में UPA और NDA सरकार ने नहीं दिए स्पष्ट जवाब- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… हम तेजी से बढ़े हैं… एक सार्वभौमिक समस्या जो हम झेल रहे हैं वह है कि हम अभी तक बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं… आज तक UPA और NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है…”

निधि तिवारी

स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया, जो पूर्वांचल की महिलाओं के एक समूह के साथ यमुना नदी से एकत्र किए गए पानी के साथ AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थीं.

निधि तिवारी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बजट सत्र में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है. इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है. इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे… मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है…”

राकेश कुमार

पीएम मोदी ने बच्चों से की बातचीत

पीएम मोदी की बच्चों के साथ बातचीत का वीडियो सामने आया है. जिसमें पीएम के इर्द-गिर्द बच्चे बैठे हैं. पीएम मोदी बच्चों से कह रहे हैं कि दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद बच्चों को आगे जाने ही नहीं दिया जाता है. पीएम ने आगे कहा, जिन बच्चों की गारंटी है कि वो आगे पास होंगे सिर्फ उन्हीं को 9वीं क्लास से आगे जाने दिया जाता है.

निधि तिवारी

महाकुंभ भगदड़ पर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया, याचिकाकर्ता को उच्च न्यायालय जाने को कहा

निधि तिवारी

आज जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं यमुना जी के पानी में डुबकी लगाऊंगा. उन्होंने तो डुबकी नहीं लगाई… उन्होंने यमुना को स्वच्छ नहीं किया लेकिन आप भाजपा की सरकार बना दीजिए 3 सालों में हम यमुना पर ‘यमुना रिवर फ्रंट’ बनाने का काम करेंगे…’

निधि तिवारी

बाबू जैसा चेहरा बना कर 10 साल बस बहाने अरविंद केजरीवाल ने दिये हैं- अमित शाह

निधि तिवारी

बसंत पंचमी के पर संत और श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और उन पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है

निधि तिवारी

राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर सदन से किया वॉकआउट

निधि तिवारी

डबल इंजन की सरकार आई, तो सभी को कुचल देगा- अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘अगर इस बार डबल इंजन की सरकार आ गई, तो डबल इंजन सभी को कुचल देगा… इस बार लोगों के पास 2 विकल्प हैं शरीफों की पार्टी या गुंडागर्दी…’

निधि तिवारी

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया रुपया

3 फरवरी को रुपया अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे की गिरावट के साथ 87.29 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चूका है.

निधि तिवारी

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ PGI में भर्ती

निधि तिवारी

दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

निधि तिवारी

सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखा है कि ‘एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद खान के बेटे अयान ने की आत्महत्या

निधि तिवारी

दिल्ली में केजरीवाल से बड़ा गुंडा नहीं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘…अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को धोखा देकर और उन्हें गंदा पानी पिलाकर ‘गुंडागर्दी’ की है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के साथ ‘गुंडागर्दी’ कर रहे हैं.” पिछले दस सालों में उनसे बड़ा कोई ‘गुंडा’ नहीं है.’

निधि तिवारी

बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ में भाग लेने के दौरान त्रिवेणी संगम पर अखाड़ों और भक्तों पर फूलों की वर्षा की जा रही है


निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल ने टैंकर माफिया बैठाया हुआ- संबित पात्रा

भाजपा नेता संबित पात्रा और बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने जल संकट के बीच बिजवासन विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. संबित पात्रा ने कहा, “…कापसहेड़ा गांव में ये जो तारे आपको दिख रही हैं ये बिजली की तारे नहीं हैं बल्कि ये पानी की पाइप है. इसमें पानी जा रहा है…अरविंद केजरीवाल ने अपने मित्रों के यहां पर फार्म हाउस में टैंकर माफिया बैठाया हुआ है. ये माफिया अपने यहां बोरवेल कर जो टैंक बनाए हैं उस भूजल को ये घर-घर में पानी सप्लाई कर रहे हैं. इसके साथ एक मीटर भी लगा है. ये जलबोर्ड का पानी नहीं है ये सब प्राइवेट पानी है..”

निधि तिवारी

बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ पर त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुआ निर्मोही अनी अखाड़ा

निधि तिवारी

बसंत पंचमी के मौके पर श्री रावतपुरा सरकार ने किया अमृत स्नान

निधि तिवारी

इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतने लोग एक साथ हैं- विदेशी श्रद्धालु

इतिहास में पहली बार इतने सारे लोग एक साथ महास्नान कर रहे हैं. हम सब एक हैं. हर-हर महादेव…

निधि तिवारी

सुबह 3.30 बजे CM योगी ले रहे अमृत स्नान का अपडेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में लगातार बसंत पंचमी के अमृत स्नान की अपडेट ले रहे हैं और डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.

निधि तिवारी

बसंत पंचमी पर हो रहे ‘अमृत स्नान’ पर श्रद्धालुओं पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गई

निधि तिवारी

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर जाते हुए निर्मोही अनी अखाड़े का जुलूस

निधि तिवारी

हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अमृत स्नान करने पहुंचे अखाड़ों के संतों संन्यासी और नागा साधु

निधि तिवारी

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर संगम में डुबकी लगाते संन्यासियों और श्रद्धालुओं पर आसमान से फूल बरसाए गए

Exit mobile version