Budget Session: ‘संगम में डाली गई लाशें, दूषित हो गया जल’, महाकुंभ भगदड़ पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान
जया बच्चन, राज्यसभा सांसद
Budget Session: 29 जनवरी की आधी रात मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जिसके बाद आज इस मामले में सुनवाई होनी थी. लेकिन SC ने इस याचिका को ख़ारिज करते हुए याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने को कहा है. वहीं, CJI ने महाकुंभ भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
बता दें, प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद SC में योगी सरकार के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें सरकार से स्टेटस रिपोर्ट और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. इस याचिका में सभी राज्यों की ओर से मेले में सुविधा केंद्र खोलने की भी बात कही गई है, जिससे गैर हिंदी भाषी नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.
बसंत पंचमी पर महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान है. सुबह से ही श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं. अमृत स्नान की शुरुआत में सबसे पहले नागा साधुओं ने डुबकी लगाई. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे. फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया. इसके बाद एक-एक कर सभी 13 अखाड़े स्नान करेंगे.
मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत की जा रही है. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…