Vistaar NEWS

Maharashtra: लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब अजित पवार पत्नी को भेजेंगे राज्यसभा, आज नामांकन दाखिल करेंगी सुनेत्रा पवार

Maharashtra Politics

आज नामांकन दाखिल करेंगी सुनेत्रा पवार

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. सुनेत्रा पवार गुरुवार (13 जून) को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. बता दें कि राज्यसभा सीट के लिए मतदान 25 जून को होना है. वहीं, आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.

बता दें कि सुनेत्रा पवार हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से अपनी ननद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से हार गई थीं. वहीं, सुनेत्रा गुरुवार यानी आज राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. उनके नामांकन के साथ ही पार्टी अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक देगी.

ये भी पढ़ेंः कुवैत में आग लगने से 42 भारतीयों की मौत, MoS कीर्ति वर्धन सिंह हुए रवाना, बोले- शवों को IAF के प्लेन से लाया जाएगा वापस 

प्रफुल्ल पटेल ने दिया था इस्तीफा

महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो सीटें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से खाली हुई हैं. पटेल ने राज्यसभा की जिस सीट से इस्तीफा दिया है, उस सीट के कार्यकाल में चार साल बाकी हैं. निर्वाचन आयोग ने फरवरी में पटेल द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की घोषणा की थी. नए राज्यसभा सांसद का चुनाव राज्य के विधायकों द्वारा किया जाएगा. बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास दो सत्तारूढ़ सहयोगियों भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की मदद से सीट जीतने की पूरी ताकत है. राज्यसभा सीट के लिए 25 जून को मतदान होना है.

महाराष्ट्र में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि 2019 में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था, लेकिन आंतरिक संघर्ष के कारण शिवसेना अलग हो गई थी. इसके बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने महा विकास अघाड़ी नाम का एक नया गठबंधन बनाया और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

वहीं, 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर ली. उन्होंने अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलकर भाजपा के साथ सरकार बनाई और नए मुख्यमंत्री बने. इसके बाद 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजित पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया.

Exit mobile version