Vistaar NEWS

महाराष्ट्र: पिता रोज करता था टॉर्चर, तंग आकर बेटी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट

Maharashtra News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Maharashtra News: मुंबई के नालासोपारा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने रिश्तों की परिभाषा को ही हिलाकर रख दिया है. आमतौर पर पिता और बेटी के रिश्ते को सबसे पवित्र और सुरक्षित माना जाता है, लेकिन जब यह रिश्ते हिंसा और शोषण का कोई रूप ले ले, तो वह न सिर्फ शर्मनाक होता है, बल्कि इंसानियत को भी चुनौती देता है.

यह कहानी है 24 साल की एक लड़की की, जिसने पिछले एक साल से हो रहे अत्याचारों से तंग आकर एक दिन अपने सौतेले पिता के खिलाफ एक ऐसा कदम उठाया, जो शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की का सौतेला पिता पिछले एक साल से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था. इस अत्याचार से लड़की पूरी तरह टूट चुकी थी. बार-बार अत्याचार सहने के बाद तंग आकर उसने अपने सौतेले पिता के खिलाफ यह कदम उठाया.

पूरा मामला क्या है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 वर्षीय लड़की पिछले कुछ समय से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही थी. यह उत्पीड़न उसके सौतेले पिता द्वारा किया जा रहा था, और लड़की के लिए इसे सहन करना कठिन हो गया. लड़की की मां ने दूसरी शादी की थी, और सौतेला पिता इस स्थिति का फायदा उठाकर उसे परेशान कर रहा था.

सोमवार दोपहर करीब तीन बजे, नालासोपारा के संतोष भुवन इलाके में यह घटना घटी. लड़की ने अपने सौतेले पिता पर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, लड़की ने हमले से पहले सौतेले पिता की आंखों पर पट्टी बांध दी थी. इसके बाद उसने पिता के गुप्तांग पर चाकू से हमला किया. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: ‘नहीं मांगूंगा माफी…’, एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर Kunal Kamra का पहला रिएक्शन, बोले- मैं किसी से नहीं डरता

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में लड़की को हिरासत में लिया और उसकी पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, लड़की ने कहा कि वह पिछले एक साल से उत्पीड़न का शिकार हो रही थी और इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा. पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर सौतेले पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version