Vistaar NEWS

Maharashtra: मुंबई में आज नहीं होगी महायुति की बैठक, अचानक अपने गांव रवाना हुए शिंदे, सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार

Eknath Shinde

एकनाथ शिंदे

Maharashtra: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. आज मुंबई में महायुति की बैठक होने वाली थी और ऐसे आसार थे कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि महायुति की आज होने वाली बैठक टाल दी गई है, क्योंकि एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना हो गए हैं और उनके कल तक मुंबई लौटने की उम्मीद है. ऐसे में शिंदे के वापस लौटने के बाद महायुति की बैठक होगी.

इसके पहले, गुरुवार को देर रात तक महाराष्ट्र में सीएम चेहरे को लेकर दिल्ली स्थित गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक चली. अमित शाह के आवास पर करीब ढाई घंटे बैठक का दौर चला. सबसे पहले अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर शिवसेना के एकनाथ शिंदे पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. शिंदे के साथ शाह की मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली.

देर रात चला शाह के आवास पर बैठकों का दौर

दूसरी तरफ, एनसीपी नेता अजित पवार का देवेंद्र फडणवीस के साथ अलग से महामंथन का दौर चला. इसके बाद दोनों नेता अमित शाह के आवास पर पहुंचे, जहां महायुति के शीर्ष नेताओं की अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक चली. हालांकि, इस मैराथन बैठक के बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर नहीं लग सकी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand CM: हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली, मंच पर नजर आए इंडी गठबंधन के दिग्गज नेता

सरकार बनाने में देरी पर उद्धव गुट ने पूछा सवाल

देर रात अमित शाह के आवास पर बैठक के बीच मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र फडणवीस का ‘स्थाई मुख्यमंत्री’ का पोस्टर लगा रहे थे. वहीं शिवसेना यूबीटी ने सरकार बनाने में देरी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या महाराष्ट्र में सीएम तय हो गया? बता दें कि 2 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है.

Exit mobile version