Vistaar NEWS

प्रकाश आंबेडकर के बयान से महाराष्ट्र में मची हलचल, कहा- स्पष्ट रूप से उद्धव भाजपा के साथ…

VBA chief Prakash Ambedkar

VBA chief Prakash Ambedkar

Maharashtra: एक बयान ने महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले आया यह बयान चुनाव के नतीजों को बदल सकता है. वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना स्पष्ट रूप से भाजपा से जुड़ी हुई लगती है. आंबेडकर के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या उद्धव भाजपा के साथ नया गठबंधन बनाएंगे.

 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब बीएस कुछ दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी दल चुनावी रैली और सभाओं में व्यस्त हैं. सत्ताधारी गठबंधन हो या विपक्ष का गठबंधन सब एक दूसरे पर आरोप प्रत्यरोप लगा रहे हैं. महाराष्ट्र में सीधा मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. मगर अब प्रकाश आंबेडकर के बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

मुसलमानों की परेशानी नहीं दिखती

VBA के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र के वाशिम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘उद्धव ठाकरे की शिवसेना स्पष्ट रूप से भाजपा से जुड़ी हुई लगती है. उन्हें उन शर्तों का खुलासा करना चाहिए, जिन पर वह अपना समर्थन भाजपा को दे रहे हैं. जब संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया था, तब उद्धव ठाकरे के सहयोगी इसका विरोध करने के लिए संसद में मौजूद नहीं थे.’

प्रकाश ने आगे कहा, उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र चुनाव में मुसलमानों का वोट चाहिए, लेकिन वह उनकी परेशानियों को नहीं देख रहे.

उद्धव के बैग चेक पर सियासी बवाल

सोमवार को उद्धव ठाकरे ने यह दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जब वह यवतमाल पहुंचे तो इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. इसका वीडियो उद्धव ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने EC के अधिकारियों से यह सवाल पूछा है कि क्या निर्वाचन अधिकारी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या किसी अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे?

बता दें, ठाकरे ने यवतमाल के वानी में शिवसेना (UBT) उम्मीदवार संजय डेरकर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस कथित घटना की जानकारी भी दी.

 

उद्धव ने कहा, जब वह हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे तो कई सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं. ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा. जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की, क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे?’

यह भी पढ़ें: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में AQI 400 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर लोग

20 नवंबर को मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा के सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक चरण में पूरा किया जायेगा. इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इस बार चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर है.

 

Exit mobile version