MP News: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते मनीष गहलोत पर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के आरोप हैं. जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के नवादा में थावरचंद गहलोत के पोते मनीष ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिस कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई. उनकी हालत को देखते हुए तुरंत उन्हें उज्जैन से इंदौर रवाना किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
थावरचंद गहलोत के पोते पर पत्नी को बेरहमी से पीटने का आरोप
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के बेटे महेंद्र गहलोत के बेटे मनीष गहलोत पर पत्नी को पीटने के आरोप लगे हैं. जानकारी के मुताबिक महेंद्र ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटने के साथ-साथ सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिस कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई. उनके पूरे शरीर पर भी गंभीर चोट आई है, जिसे देखते हुए तुरंत उज्जैन से इंदौर रवाना किया गया. इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
केस दर्ज
सूत्रों के मुताबिक उज्जैन के नागदा में मनीष गहलोत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि, इस मामले पर अब तक परिवार के किसी भी सदस्य का कोई बयान सामने नहीं आया है. इसके अलावा अधिकारी और डॉक्टर भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
पहले भी पोते ने महिला ASI से की थी हाथापाई
इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के दूसरे पोते के खिलाफ महिला ASI से हाथापाई करने का वीडियो सामने आ चुका है. उज्जैन के नागदा में इसी साल नवरात्रि के दौरान माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते विशाल गहलोत पर महिला ASI के साथ हाथापाई के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें- MP News: ‘हीरों की नगरी’ में चमकी युवक-युवती की किस्मत, कंकड़ साफ करते-करते मिले 6 हीरे