Vistaar NEWS

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में के. कविता को राहत नहीं, कोर्ट ने तीन दिन की CBI हिरासत में भेजा

Kavitha

बीआरएस नेता के. कविता

Delhi Liquor Scam: भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में कविता को 15 अप्रैल तक के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इससे पहले तक कविता न्यायिक हिरासत में थीं.

सीबीआई ने के. कविता को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में बीआरएस नेता को पेश किया गया, जहां सीबीआई ने 5 दिनों की रिमांड की मांग की. लेकिन अदालत ने सीबीआई को तीन दिनों का ही रिमांड दिया. जांच एजेंसी का मानना है कि के कविता कथित साउथ ग्रुप से जुड़ी थी और उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए 100 करोड़ रुपये रिश्वत को अरेंज करने में अहम भूमिका निभाई.

ED ने किया था गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में कविता को पिछले महीने हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही वह बाहर नहीं आ सकीं है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में शराब घोटाले के लिए आपराधिक साजिश की गई थी. सीबीआई जांच कर रही है कि शराब के साउथ ग्रुप से 100 करोड़ रुपये लेने से पहले किस तरह दिल्ली के ‘आप’ नेताओं के साथ साजिश की गई, कौन-कौन किरदार कहां-कहां उस साजिश में कब-कब शामिल हुए?

ये भी पढ़ेंः RLD में शामिल होने के बाद Malook Nagar को मिला गिफ्ट, जयंत चौधरी ने बनाया पार्टी का महासचिव

AAP पर गंभीर आरोप

कथित दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं. आरोप है कि दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 के जरिए शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान और आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पिछले महीने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि सीएम केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. वहीं, दूसरी ओर उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी.

Exit mobile version