Rahul Gandhi Shakti Statement Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘शक्ति के खिलाफ लड़ाई’ बयान पर BJP चौतरफा हमलावर है. बुधवार, 20 मार्च को राहुल गांधी के बयान पर BJP ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसमें BJP ने माफी मांगने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की रैली में राहुल गांधी पर पलटवार किया था. वहीं इसके बाद बीते दिन BJP की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी को एंटी हिंदू करार दिया था.
हरदीप सिंह पुरी दर्ज कराई शिकायत
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने राहुल गांधी का पूरा बयान पढ़ा, वह हिंदुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं. ऐसी बात बोलना शर्मनाक है.’ उन्होंने दावा किया कि ऐसा बयान कुछ धार्मिक समुदाय को खुश करने के लिए दिया गया है और इससे देश का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने EVM के खिलाफ भी बयान दिया है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर BJP हमलावर, कहा- हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म के खिलाफ बोलकर दिखाएं
‘न्याय यात्रा’ के समापन पर दिया था बयान
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन पर रविवार को मुंबई में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शक्ति होती है. हमारी लड़ाई एक शक्ति के खिलाफ है. इस बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘ उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, जबकि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है. मैं भारत मां का पुजारी हूं, इसलिए अपनी शक्ति-स्वरूप मां, बहन और बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.’