PM Modi West Bengal Visit: शनिवार, 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित कृष्णानगर को 15,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने रोड शो भी किया. जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार बंगाल को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में जुटी है. जनसभा में एक बार फिर से उन्होंने संदेशखाली हिंसा को लेकर ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे
TMC की सरकार ने बंगाल को निराश किया- PM Modi
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल देश के लिए पूर्वी द्वार का काम करता है. इसके बाद पीएम मोदी ने संदेशखाली हिंसा पर ममता सरकार को घेरते हुए कहा, ‘ बंगाल में जिस तरह TMC की सरकार चल रही है उसने बंगाल को निराश कर दिया. जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है.’
"अब TMC का मतलब बदल गया है, इसका मतलब है- तू,मैं और करप्शन ही करप्शन…", पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी#Krishnanagar #PMMODI #WestBengal #VistaarNews pic.twitter.com/cxB123d291
— Vistaar News (@VistaarNews) March 2, 2024
‘TMC सरकार ने बहनों की एक नहीं सुनी’
पीएम मोदी सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए कहा कि मां, माटी और मानुष सभी टीएमसी के कुशासन में रो रहे हैं. संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रही, लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि बंगाल में स्थिति यह है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है. राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार गिरफ्तार हो. मजबूरन राज्य सरकार को झुकना पड़ा.
कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
बता दें बीते दिन पीएम मोदी ने बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. आज के कार्यक्रम के तहत उन्होंने पुरुलिया स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की आधारशिला रखी. साथ ही मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रणाली और बंगाल में नेशनल हाइवे 12 के चार लेन के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रानीगंज सेक्शन का उद्घाटन किया. इसके साथ उन्होंने चार रेल प्रोजेक्ट्स को भी देश को समर्पित किया.