PM Modi Interview: देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव शुक्रवार (19 अप्रैल) से शुरू होंगे. तमाम राजनीतिक दल जी जान से चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की ओर से मोर्चा संभाल लिया है. वह लगातार रोड शो और चुनावी जनसभाओं के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं, अब पीएम मोदी ने न्यूज़ एजेंसी ANI के जरिए विपक्षी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
‘किसी को नीचा दिखाना अपना अधिकार मानते हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआई से बात करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी ने अयोध्या स्थित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा, “उन्हें (विपक्षी नेताओं) न्योता मिला, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया… जबकि उन्हें गर्व होना चाहिए था. इससे स्पष्ट होता है कि उनके लिए वोटबैंक ही सबसे जरूरी है. ये किसी को नीचा दिखाना अपना अधिकार मानते हैं…”
जहां तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बात है तो उन्हें न्योता मिला, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया… जबकि उन्हें गर्व होना चाहिए था।
इससे स्पष्ट होता है कि उनके लिए वोटबैंक ही सबसे जरूरी है। ये किसी को नीचा दिखाना अपना अधिकार मानते हैं।
लेकिन मैं कहता हूं- ये तो नामदार हैं और मैं… pic.twitter.com/hyw6Nvpt3b
— BJP (@BJP4India) April 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “जब देशवासी आपको देश चलाने की जिम्मेदारी देते हैं तो आपको सिंगल माइंडेड फोकस होना चाहिए ‘देश’. दुर्भाग्य से पहले के राजनीतिक कल्चर में परिवार को कैसे मजबूत बनाना… उसी में शक्ति लगाते थे. जबकि मैं देश कैसे मजबूत हो, इस लक्ष्य के साथ काम कर रहा हूं.”
राहुल गांधी पर PM मोदी का वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “मैंने एक नेता को कहते हुए सुना कि ‘एक झटके में मैं गरीबी हटा दूंगा’. जिनको 5-6 दशक तक देश पर राज करने को मिला और वे आज कहते हैं कि मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा. उन्हें सुनकर लोग सोचते हैं कि ये क्या बोल रहे हैं…”
मैंने एक नेता को कहते हुए सुना कि ‘मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा’।
जिन्हें 5-6 दशक तक देश में राज करने को मिला, वो जब आज ऐसा कहेंगे तो देश सोचेगा कि ये क्या बोल रहे हैं।
लेकिन हम जो बात कहते हैं, उस पर देश को भरोसा है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें :… pic.twitter.com/DU1DpFXnVT
— BJP (@BJP4India) April 15, 2024
सनातन विरोधी बयान पर कही ये बात
डीएमके के नेताओं की सनातन विरोधी टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है… कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है…”