Nagpur Violence: 17 मार्च की रात नागपुर के महल इलाके में हुई हिंसा में अब तक पुलिस ने 5 FIR दर्ज किये हैं. इस हिंसा को लेकर रात से ही बयानबाजी हो रही है. इसी बीच नागपुर हिंसा से जुड़ी कई CCTV फुटेज और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें नकाबपोश उपद्रवी गाड़ियों पर हमला और तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. 2 घंटे तक चले इस हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस और गाड़ियों पर भी पथराव किया है. इन दंगाईयों ने कई वाहनों को आग के हवाले भी किया है.
गाड़ियों पर तोड़फोड़
सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे नागपुर हिंसा के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सैकड़ों की संख्या में आए उपद्रवी रोड पर खड़ी गाड़ियों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं कुछ गाड़ियों को आगे के हवाले भी कर रहे हैं. हिंसा में शामिल ये दंगाई जिधर भी जा रहे हैं उस रास्ते में खड़ी गाडिओयों और CCTV कमरों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. कुछ वीडियो फोन के कैमरे से रिकॉर्ड किए गए हैं. जो घर की छतों से ली गई है.
तलवार लहराते दिखे दंगाई
सामने आ रहे वीडियो में हिंसा के दौरान दंगाई जहां एक तरफ गाड़ियों पर तोड़फोड़ और उसे जला रहे वहीं दूसरी तरफ कुछ वीडियो में ये लोग हाथों में तलवार लिए दिख रहे हैं. इन गंगाईयों के हाथों तलवार है और ये उसी तलवार से दुकानों पर भी तोड़फोड़ कर रहे हैं.
हिंसा में शामिल उपद्रवियों ने घरों पर भी पथराव किया है. इस हिंसा में पुलिस पर भी हमला किया गया है. DCP निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया है. पुलिस ने नागपुर में स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और साथ ही 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया है.
यह भी पढ़ें: खत्म होगा 9 महीने का इंतजार, स्पेस से वापस लौट रहीं Sunita Williams, जानें कब धरती पर लैंड होगा ड्रैगन क्राफ्ट
इसके साथ ही नागपुर में 10 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस घटना के बाद से शहर में तनाव की स्थिति अभी भी है. ऐसे में नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंघल ने बताया है कि यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा. इस हिंसा में 20 से 22 पुलिसकर्मी घायल हैं. पुलिस ने इस हिंसा में अब तक 5 FIR दर्ज किया है.