INDI Alliance Rally: राजधानी दिल्ली में आज रविवार को विपक्ष एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ रामलीला मैदान में आयोजित की गई है. जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ है. इस ‘महारैली’ के मद्देनजर पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन द्वारा आयोजित महारैली में बोलते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है. देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है.
“इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले”
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है… नफरत की राजनीति की जा रही है… हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले… जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है… वे (भाजपा) लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है… देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है… देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है.
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "…हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है। देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा… pic.twitter.com/4lTtdID9B7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
17 महीने में 5 लाख नौकरी
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का नीजिकरण कर दिया… हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया… आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है. मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे… “