INDI Alliance Rally: ‘केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रो रहा भ्रष्टाचारियों का गिरोह’, इंडी गठबंधन की महारैली पर बोले मनोज तिवारी

INDIA Alliance Rally: राजधानी दिल्ली में आज विपक्ष एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ रामलीला मैदान में आयोजित की गई है. जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं.
Manoj Tiwari

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

INDIA Alliance Rally: राजधानी दिल्ली में आज विपक्ष एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ रामलीला मैदान में आयोजित की गई है. जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ है. इस ‘महारैली’ के मद्देनजर पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

रामलीला मैदान में भारतीय गठबंधन की रैली पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “भ्रष्टाचारियों का एक बड़ा गिरोह रामलीला मैदान में खड़ा होकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रो रहा होगा.  यह दृश्य उसी जगह हो रहा होगा जहां एक बार अरविंद केजरीवाल ने खड़े होकर इन सभी लोगों को भ्रष्टाचारी कहा था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. कांग्रेस और अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता अंदर ही अंदर मुस्कुरा रहे होंगे. वहां खड़े गैंग यही सोच रहे होंगे कि अरविंद केजरीवाल के साथ जो हो रहा है वो बिल्कुल सही है.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले दिल्ली में जुटे INDI गठबंधन नेता, सुनीता केजरीवाल बोलीं- ‘केजरीवाल शेर हैं, ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे’

केजरीवाल की पत्नी का पीएम मोदी पर निशाना

INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे…”

केजरीवाल ने दिया छह गारंटी

यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है… मैं (अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं… पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे, दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे, तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे, चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे, पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे, छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे…

ज़रूर पढ़ें