Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने की संभावना,यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, जानिए आपके राज्य का हाल

weather

मौसम समाचार

Weather Update: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई. इसके साथ ही यहां कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. ओडिशा, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहा. वहीं 10 से 12 फरवरी तक एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा जिससे पर्वतीय इलाकों में बारिश होगी. इससे फिर एक बार हल्की ठंड का दौर शुरू होगा.

उत्तर प्रदेश: राज्य के लिए मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. वहीं पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी भाग में हल्का से मध्यम कोहरा बना रहेगा. अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने और उसके बाद धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में और अधिकतम तापमान झांसी में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश: पूरे राज्य में मौसम साफ बना रहेगा. हवा 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. अगले 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. रविवार को न्यूनतम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 4.6 डिग्री और मंडला में सर्वाधिक 30.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़: न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में अगले 3 दिनों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो मौसम शुष्क बना रहेगा. रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में हल्का कोहरा रहने की संभावना है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान जगदलपुर में 33.8 डिग्री और बलरामपुर में सबसे कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार: राज्य के उत्तरी भाग के जिलों के एक दो स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 72 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है. रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान शेखपुरा में 25.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान बांका में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: औषधीय पौधों के उत्पादन में आड़े आ रहा फंड, पिछले 4 सालों में 1.28 करोड़ से घटकर 89 लाख पहुंचा

दिल्ली-NCR: रविवार को दिल्ली का मौसम साफ रहा. 9 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं अगले 24 घंटों की बात करें तो बादल छाए रहने की संभावना है.

राजस्थान: प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर में बादल छाए रहेंगे. वहीं बाड़मेर, उदयपुर, चुरू में मौसम साफ रहेगा. वहीं जोधपुर और कोटा में धुंध देखी जा सकती है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दौसा में दर्ज किया गया.

Exit mobile version