Vistaar NEWS

April Fool’s Day 2025: 1 अप्रैल को मनाया जाता है ‘अप्रैल फूल्स डे’, जानिए इसे मनाने के पीछे का रोचक इतिहास

April fool's day

सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

April Fool’s Day 2025: हर साल आज ही के दिन यानी एक अप्रैल को पूरी दुनिया भर में ‘अप्रैल फूल्स डे’ (April Fool’s Day) मनाया जाता हैं. यह एक ऐसा दिन है, जब लोग दोस्तों और परिवार वालों के साथ मजाक (प्रैंक) करते हैं. एक-दूसरे को मजाक के अलावा चुटकुले भी सुनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं. लोगों की कोशिश होती है कि वह पहले सामने वाले को मूर्ख बनाएं.

जब वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो ‘अप्रैल फूल’ चिल्लाते हैं. हर कोई इस दिन को अपने लोगों के साथ तरह-तरह से मनाते है. बचपन में हर कोई एक ना एक बार अप्रैल फूल तो बना ही होगा और बनाया भी होगा. पिछले कुछ समय से ‘अप्रैल फूल्स डे’ मनाने का चलन काफी बढ़ा है और लोगों में काफी चर्चित भी हुआ है. हालांकि, इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो गई थी.
ऐसे में आज ‘अप्रैल फूल डे’ के दिन हम जानेंगे इस दिलचस्प दिन का इतिहास, इसकी शुरुआत कैसे हुई होगी और इसे क्यों मनाया जाता है?

कब और कैसे हुई ‘अप्रैल फूल्स डे’ की शुरुआत

‘अप्रैल फूल्स डे’ के पीछे कई कहानियां सुनने को म‍िलती हैं. ‘अप्रैल फूल्स डे’ मनाने के शुरुआत चॉसर के ‘कैंटरबरी टेल्स’ की एक कहानी ‘नन्स प्रीस्ट्स टेल’ में मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि इसकी शुरुआत साल 1381 में हुई थी. उस दौरान इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने सगाई की घोषणा कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: यहां सदियों से मां शारदा के परम भक्त आल्हा करते हैं पहली पूजा, इस शक्तिपीठ के रहस्य कर देंगे हैरान

राजा ने अपनी जनता को अपने और रानी की एनी की सगाई की डेट 32 मार्च बताई थी. वहां की जनता भी नहीं समझ पाई और राजा की बात पर व‍िश्‍वास कर ल‍िया. राजा के सगाई की खुशी में चारों तरफ उत्सव का माहौल बन गया था. बाजार सज चुके थे.लोग तैयार‍ियों में जुटे हुए थे क‍ि अचानक उन्‍हें एहसास हुआ कि 32 मार्च तो कैलेंडर में कोई तारीख ही नहीं होती है. इसके बाद सभी के समझ आया कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया है. इसी घटना के बाद से पूरे ब्रिटेन में 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

स्कॉटलैंड में दो दिन मनाया जाता है

स्कॉटलैंड में अप्रैल फूल्स डे दो दिनों तक चलता है, जहां शरारत करने वालों को गौक्स (कोयल पक्षी) कहा जाता है. अप्रैल फूल डे को ऑल फूल्स डे के रूप में भी जाना जाता है.

अलग-अलग नामों से जाना जाता है

‘अप्रैल फूल्स डे’ को अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: चाय के साथ दवाई लेना हो सकता है जानलेवा, तुरंत बदल लें ये आदत

इस दिन का क्या महत्व है?

इन दिन लोग मौज-मस्ती करते हैं.यह केवल चुटकुले शेयर करने और अपने दोस्तों और प्रियजनों को प्रैंक करने के बारे में नहीं है बल्कि खुशियां फैलाना के लिए भी होता है.चुटकुले और हंसी शेयर करने से हर कोई द‍िल से हंसता है.

Exit mobile version