Vistaar NEWS

भूलकर भी खाली पेट ना खाएं ये 10 चीजें, नहीं तो सेहत को हो सकता है काफी नुकसान

File Photo

File Photo

Health Tips: सुबह का वक्त सेहत के लिए सबसे अहम माना जाता है. इसी समय हमारा पाचन तंत्र दिन की शुरुआत करता है और शरीर को ऊर्जा मिलती है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम सुबह या लंबे समय तक भूखे रहने के बाद क्या खाते हैं. अक्सर लोग जल्दीबाजी में कुछ भी खा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें खाली पेट खाने से शरीर को नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसी 10 चीजों के बारे में जिनसे आपको परहेज करना चाहिए.

1. चाय या कॉफी

सुबह-सुबह बहुत से लोग चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं, लेकिन यह आदत नुकसानदेह है. इनमें मौजूद कैफीन पेट में एसिडिटी और जलन पैदा कर सकता है.

2. ठंडी ड्रिंक्स और सोडा

खाली पेट कोल्ड ड्रिंक या सोडा पीना पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है, और पेट की परत पर खराब असर डाल सकता. है।

3. केला

केला सेहत के लिए अच्छा है, लेकिन खाली पेट इसे खाने से मैग्नीशियम का स्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे दिल पर दबाव पड़ सकता है.

4. टमाटर

टमाटर में एसिड की मात्रा अधिक होती है. खाली पेट इसका सेवन गैस, सीने में जलन और पेट दर्द का कारण बन सकता है.

5. कच्ची सब्जियां

सलाद या कच्ची सब्जियां पौष्टिक होती हैं, लेकिन इनमें मौजूद फाइबर भूखे पेट पचाना मुश्किल होता है. इससे पेट फूलने और गैस की समस्या हो सकती है.

6. खट्टे फल

संतरा, नींबू या मौसमी जैसे खट्टे फल खाली पेट खाने से एसिडिटी और अल्सर का खतरा बढ़ सकता है.

7. मिठाई और मीठे स्नैक्स

खाली पेट मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ जाता है. यह डायबिटीज़ या वजन की समस्या वालों के लिए खतरनाक हो सकता है.

8. दही

दही सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन खाली पेट इसे खाने से लैक्टिक एसिड पेट की परत को नुकसान पहुंचा सकता है और एसिडिटी बढ़ा सकता है.

9. मसालेदार खाना

सुबह उठते ही खाली पेट मसालेदार या तला-भुना खाना खाने से पेट में जलन और पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं.

10. भारी खाना

अगर आप लंबे समय तक भूखे रहने के बाद अचानक बहुत ज्यादा भारी खाना खाते हैं, तो पेट पर दबाव पड़ता है और पाचन गड़बड़ हो जाता है.

ये भी पढ़ें: दही के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, हो सकते हैं बड़े नुकसान…

इन चीजों को खाली पेट खाने से आपको होगा फायदा

सुबह उठने के बाद या लंबे समय तक भूखे रहने के बाद हल्का और पौष्टिक भोजन करें. जैसे – भीगे हुए बादाम, ओट्स, दलिया, खजूर, या बिना खट्टे ताजे फल. ये शरीर को ऊर्जा भी देंगे और पचने में भी आसान होंगे.

डिस्क्लेमर- कोई भी घरेलू नुस्खा आजमाने से पहले विशेषज्ञों की राय जरूर ले लें.

Exit mobile version