Winter Tips: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग ठंड से बचने के लिए आलमारी में रखे गर्म कपड़े बाहर निकाल लेते हैं. इन कपड़ों में अक्सर फंगस लग जाते हैं और इनसे बदबू आने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आलमारी जैसी बंद जगह में कंबल आदि रखने से उनमें हवा नहीं लग पाती, जिससे उनमें सीलन आ जाती है. लोगों को लगता है कि इन बदबूदार कपड़ों को धूप में रख देने से इनकी गंध और फंगस दूर हो जाएंगे. लेकिन सर्दियों में कई बार कई-कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है, जिससे कपड़े नहीं सूख पाते. ऐसे में आइए जानते हैं कि बिना धूप के कंबल में लगी फंगस और बदबू को कैसे दूर करें.
कपूर का करें प्रयोग
कंबल और रजाई से फंगस दूर करने के लिए सबसे पहले कपूर की गोलियां लें फिर इसको अच्छे से पीस लें. इसके बाद स्प्रे बोतल में पानी और पीसी हुई कपूर की गोलियों का घोल बनाकर कंबलों के ऊपर छिड़कें. ऐसा करने से कंबलों के अंदर से कुछ ही दिनों में फंगस और आने वाली बदबू गायब हो जाएगी और आप चैन के साथ सो सकेंगे.
नीम की पत्तियों से दूर करें फंगस
नीम की पत्तियां कई चीजों के लिए कारगर हैं. यह कंबल से फंगस निकालने में काफी मदद करता है. इसके लिए आपको सबसे पहले नीम की पत्तियों को पीस कर उसका स्प्रे बनाना है और उसे कंबल में छिड़क देना है. नीम के अंदर ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जिनमें फंगस को खत्म करने के गुण होते हैं.
सिरका से दूर करें बदबू
रजाई से फंगस को दूर भगाने के लिए आपको कंबल के ऊपर पानी और सिरका को मिलाकर बने घोल को स्प्रे करना है. सिरका फंगस को हटाने और बदबू को दूर करने में काफी मदद करता है.
मार्केट से लाएं ये प्रोडक्ट
इसके अलावा मार्केट में बहुत ही कम दामों में फैब्रिक स्प्रे मिलता है. फंगस और बदबू दूर करने के लिए 50 या 100 रुपये में मिलने वाला यह प्रोडक्ट बेस्ट है. बता दें कि इसका उपयोग आप नोर्मिली भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-सावधान! क्या आप भी दोबारा गर्म करके खाते हैं बचे हुए चावल? हो सकता है सेहत को नुकसान
गुनगुने पानी और नींबू का स्प्रे तैयार करें
एक बोतल में हल्का गर्म पानी लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को अपने कंबल पर अच्छी तरह छिड़कें. नींबू में कीटाणुओं से लड़ने की शक्ति (एंटीबैक्टीरियल गुण) होती है, जो कंबल की बदबू और फंगस को पूरी तरह खत्म कर देती है.
