Vistaar NEWS

Irani Chai: भूल जाएंगे हर स्वाद, जब होठों से लगेगी हैदराबाद की ये कड़क ईरानी चाय, जानिए क्या है खास

Hyderabadi Irani Chai

हैदराबादी ईरानी चाय

Irani Chai: जब भी दिमाग में टेंशन और शरीर में थकान होती है, तो अक्सर हम चाय की चुस्की लेते हैं. सर्दियों के मौसम में चाय की चुस्की शरीर और मन दोनों को ताज़ा रखती है और सुकून भी देती है. एक कप गरमा-गरम चाय ठंड भगाने के साथ-साथ मन को भी खुश कर देती है. ऐसे में लोग सर्दियों के मौसम में कभी अदरक, तो कभी लौंग जैसे अलग-अलग फ्लेवर की चाय पीना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप इन चाय का स्वाद चख चुके हैं और कुछ अलग किस्म की चाय ट्राई करना चाहते हैं, तो हैदराबाद की फेमस ‘ईरानी चाय’ सबसे बेस्ट है. इस चाय की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि जो भी इसे एक बार पी लेता है, वह दोबारा इसे पीने के लिए दूर-दूर से आता है.

क्यों मशहूर है हैदराबाद की ईरानी चाय?

हैदराबाद की फेमस ईरानी चाय, जिसे ‘दम चाय’ भी कहा जाता है. अपनी खास खुशबू और मखमली स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इसे बनाने का तरीका नॉर्मल चाय से बिल्कुल अलग है. जिस तरह बिरयानी को ‘दम’ पर पकाया जाता है, ठीक उसी तरह इस चाय के पानी और दूध को अलग-अलग धीमी आंच पर घंटों उबाला जाता है. यह धीमी प्रक्रिया चाय की पत्तियों और गाढ़े दूध को एक-दूसरे में पूरी तरह मिक्स कर देती है, जिससे चाय को एक अनूठा और गहरा स्वाद मिलता है. सर्दियों की ठंडी शामों में यह रिच और खुशबूदार चाय न केवल शरीर को गर्माहट देती है, बल्कि हर घूंट में एक सुकून भरा अहसास भी कराती है.

ईरानी चाय बनाने के लिए इंग्रेडिएंट्स

घर पर कैसे बनाएं ईरानी चाय?

ये भी पढ़ें-खजूर या बादाम? जानिए ठंड में सेहत के लिए क्या है सबसे ज्यादा फायदेमंद

स्टेप 2 में क्या करें?

किस बिस्कुट के साथ दम चाय पीने का मजा आता है?

Exit mobile version