Vistaar NEWS

Navratri Makeup Tips: गरबा करते समय बह जाता है मेकअप? अपनाएं ये आसान टिप्स

Makeup

गरबा में मेकअप करने के टिप्स

Navratri Makeup Tips: नवरात्रि का सीजन चल रहा है, जगह-जगह माता रानी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. वहीं हर जगह डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में महिलाएं और लड़कियां फंक्शन और डांडिया में जमकर भाग ले रही हैं. लेकिन ऐसे मौसम में गर्मी और पसीना आपके मेकअप को खराब कर सकता है. इससे बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है.

मेकअप के लिए स्किन को सही से तैयार करें

अगर पसीने से मेकअप खराब हो जाता है तो स्किन प्रेप की तैयारी करें. इसके लिए सबसे पहले चेहरे से सारा तेल, गंदगी और डेड स्किन को हटाकर चेहरा साफ किया जाता है. इसके बाद आप कोई लाइट, ऑयल-फ्री या जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएं. टी-जोन पर मैटिफफाइंग या पोर्स को भरने वाला प्राइमर लगाने से चमक कंट्रोल करने में बहुत मदद मिलती है और अगर आप 1-2 मिनट तक चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ें, तो इससे पोर्स टाइट हो जाएंगे और एक्स्ट्रा तेल भी कम हो जाएगा.

इन टिप्स से लंबे समय तक तिक रहेगा मेकअप

वहीं फेस्टिवल की रातों में हेवी फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए. बल्कि BB क्रीम या हल्का मैट फाउंडेशन लगाएं. नेचुरल और एक जैसा लुक के लिए गीले ब्यूटी स्पंज से ब्लेंड करें. इसे टिकाऊ बनाने के लिए तेल वाले एरिया, खासकर माथे, नाक और ठोड़ी पर लूज या बनाना पाउडर लगाएं. ब्लश और कॉन्टूर को बरकरार रखने के लिए लेयरिंग जरूरी है. पहले क्रीम ब्लश या कॉन्टूर लगाएं और फिर उसके ऊपर पाउडर प्रोडक्ट लगाएं इससे अगर एक लेयर पसीने से खराब भी हो जाए तो दूसरी लेयर बनी रहेगी.

गरबा और घंटों डांडिया करने के बाद अगर चाहती हैं कि मेकअप खराब न हो, तो इसके लिए हमेशा वॉटरप्रूफ आईलाइनर, काजल और मस्कारा ही इस्तेमाल करें. रेगुलर प्रोडक्ट गर्मी और मूवमेंट में टिक नहीं पाएंगे.

यह भी पढ़ें-Health Tips: दौड़ लगाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, आप भी जान लीजिए

लिप्स के लिए अपनाए ये टिप्स

लिप्स को खूबसूरत बनाए रखने के लिए देविशा टंडन लिक्विड मैट लिपस्टिक की सलाह देती हैं. इसके लिए पहले लिपस्टिक लगाएं, फिर टिश्यू से हल्के से पोंछें, और अंत में थोड़ा ट्रांसलूसेंट .पाउडर लगाएं. इससे पिगमेंट लॉक हो जाता है और मेकअप खराब नहीं होता. 

Exit mobile version