Vistaar NEWS

Bhopal का सबसे सस्ता मार्केट, जहां मिलते हैं महज 100 रुपये में जूते-चप्पल, जानिए कहां है लोकेशन

Bhopal Footwear Market

भोपाल फुटवियर मार्केट (फाइल फोटो)

Bhopal Cheapest Shoe Market: अगर आप भोपाल में रहते हैं और सस्ते ​लेकिन अच्छे जूते और चप्पल की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है. भोपाल के न्यू मार्केट स्थित टीन शेड बाजार फुटवियर का हब है. यहां ग्राहकों को कम दामों में उनकी पसंद के फुटवियर मिल जाते हैं.

भोपाल का टीन शेड शू मार्केट शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. यह बाजार शहर के पुराने हिस्से में स्थित है. इस बाजार में जूते और चप्पलों की कीमत 100 रुपये से शुरू हो जाती है. और तो और, यहां स्पोर्ट्स शूज, फॉर्मल शूज, चप्पलें और बच्चों के जूते ​भी मिल जाते हैं.

100 रुपये से शुरू हो जाते है फुटवियर

शू मार्केट के ही दुकान संचालक जोखीलाल नंदमेहर ने बताया कि वो लगभग 50 साल से जूते चप्पल हो का काम कर रहे हैं. इस मार्केट में जूते चप्पल की 60 से ज्यादा दुकानें हैं और सभी दुकानों पर सामान के दाम लगभग एक समान ही होते हैं.

यहां ग्राहकों को 100 रुपये से लेकर 1200 तक की रेंज में हर प्रकार के फुटवियर मिल जाते हैं. वहीं इस बाजार में वुडलैंड शूज की भी डिमांड रहती है, जिसकी कीमत करीब 1100 से ₹1200 तक होती है. वहीं यहां युवाओं पसंदीदा कैनवास शूज 500 से 600 रुपये में मिल जाते हैं.

ठंड में खूब बिकते है ये जूते

यहां के दुकानदारों के अनुसार ठंड के समय लोगों के बीच चेल्सी शूज और आर्मी बूट की सबसे ज्यादा डिमांड होती है. इन जूते को पहनने से ना तो ठंड लगती है और ना ही किसी भी प्रकार की दूसरी परेशानी होती है. इस मार्केट में आर्मी बूट कीमत 800 से 1000 रुपए और चेल्सी शूज की कीमत 900 से 1000 रुपए होती है. इतने कम दाम में मिलने वाले आर्मी बूट लोगों द्वारा खूब खरीदे जाते हैं.

ये भी पढ़े: दही के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, हो सकते हैं बड़े नुकसान…

हवाई से कोल्हापुरी तक मिलती है हर प्रकार की चप्पल

इस मार्केट में ग्राहकों को हर प्रकार की चप्पल मिले भी मिल जाती है. इसमें हवाई चप्पल, कोल्हापुरी चप्पल, फ्लिप फ्लॉप, स्लाइडर्स, बंद पैर की चप्पल, बैलेरीना चप्पल, बूटी चप्पल और क्लासिक स्लिप-ऑन चप्पल शामिल है. इनका दाम भी पूरे शहर के अन्य बाजारों से कम होने के कारण ये ग्राहकों की पहली पसंद बन जाता है.

Exit mobile version