Vistaar NEWS

दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए घर में लगाएं ये पौधे, Natural Air Purifier की तरह करते हैं काम

Air purifying plants

जहरीली हवा से बचने के लिए घर में लगाएं ये पौधे

Air purifying plants: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और तरह-तरह के बीमारियां फैल रही हैं. ऐसे में आज के समय में दिल्ली में रहना स्वास्थ्य के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से राहत पाने का तरीका है घर में वायु-शुद्ध करने वाले पौधे लगाना. ये पौधे न केवल हवा को साफ रखते हैं बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं.

ये पौधे हानिकारक तत्वों को दूर करते हैं

पिछले दिनों यानी 7 नवंबर को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने आंकड़े जारी किए थे, जिसमें राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 311 दर्ज किया गया था. नासा (NASA) की क्लीन एयर स्टडी और केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हे घर पर ही लगा सकते हैं और ये पौधे एयर प्यूरिफायर की तरह काम करते हैं. कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो बेंजीन (Benzene), फारेनहाइट (Fahrenheit)और कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) जैसे हानिकारक तत्वों को 20 से 30 प्रतिशत तक कम करते हैं.

Golden Pothos पौधा हवा को शुद्ध करता है

गोल्डन पोथोस (Golden Pothos) पौधा जो डेविल्स आइवी के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे को घर में आसानी से लगाया और देखभाल किया जा सकता है. इसके पत्तों में पीले रंग की धारियां होती है. यह पौधा घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. यह एक बेल है जो तेजी से बढ़ती है, एक महीने में लगभग 12 से 18 इंच तक बढ़ सकती है.

स्नेक प्लांट लगाने के फायदे

स्नेक प्लांट (Snake Plant) एक लोकप्रिय, कम रखरखाव वाला घर में लगाया जाने वाला पौधा है, जो अपनी लंबी और तलवार जैसी पत्तियों के लिए जाना जाता है. यह हवा को शुद्ध करता है और इसे कम पानी और रोशनी की जरूरत होती है.

Spider Plant का देखभाल करना आसान

स्पाइडर प्लांट (Spider Plants) एक घर में लगाया जाने वाला पौधा है, जिसे क्लोरोफाइटम कोमोसम (Chlorophytum comosum) के नाम से भी जाना जाता है. इसकी देखभाल करना बहुत ही आसान होता है. यह प्रदूषित हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. यह पौधा लंबे लटकने वाले तनों पर छोटे-छोटे पौधों (स्पाइडरेट) को उगाता है, जो मकड़ी की तरह दिखते हैं.

ये भी पढ़ें-Winter Tips: शॉल-स्वेटर और टोपे पर निकल गए हैं रोएं, इन आसान तरीकों से 5 मिनट में हटाएं

ये हैं पीस लिली पौधे के फायदे

पीस लिली (Pease Lily) पौधे के बारे में बात करें तो यह एक खूबसूरत और कम रोशनी में भी पनपने वाला पौधा है, जो हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. इसका वैज्ञानिक नाम स्पैथिफिलम है और यह अपनी चमकदार हरी पत्तियों और सफेद फूलों के लिए जाना जाता है.इस पौधे के पास जाने से बचें क्योंकि इसके रस के संपर्क में आने से त्वचा में जलन हो सकती है.

Exit mobile version