Tilly Norwood: टिली नॉरवुड़ दुनिया की पहली AI एक्ट्रेस जो जल्द ही हॉलीवुड में धमाका करने वाली है. हाल ही में इस एक्ट्रेस को ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल में प्रमोट भी किया गया. लेकिन कुछ एक्टर्स ने फिल्मों में AI के इस्तेमाल पर अपनी नाराज़गी जताई है.
हॉलीवुड की दुनिया में एआई एक्ट्रेस ने एंट्री
फिल्म इंडस्ट्री में लाखों कलाकार अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. जो एक इंसान नहीं बल्कि AI अवतार है. हॉलीवुड की दुनिया में एआई एक्ट्रेस टिली नॉरवुड ने एंट्री ले ली है और इसके चलते बाकी कलाकार विरोध में उतर आए हैं.
एआई का असर सिर्फ बिजनेस, पढ़ाई या मीडिया तक सीमित नहीं रहा,अब यह क्रिएटिविटी और फिल्मों के सीन तक अपनी पैठ बना रहा है. पर सवाल ये उठ रहा है कि क्या भविष्य में इंसानों की जगह डिजिटल अवतार ले लेंगे?
कौन है टिली नॉरवुड?
टिली नॉरवुड कोई आम एक्ट्रेस नहीं है, बल्कि ये एक एआई अवतार है, जिसे लंदन के पार्टिकल-6 स्टूडियो की नई कंपनी जिकोइया (Xicoia) ने बनाया है. पार्टिकल 6 खुद को दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टैलेंट स्टूडियो बताता है.
कंपनी के मुताबिक, टिली को हॉलीवुड की पहली एआई एक्ट्रेस के रूप में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल में आयोजित समिट में, डच प्रोड्यूसर और कॉमेडियन एलीन वान डेर वेल्डेन ने इसे प्रमोट करते हुए बताया कि एक टैलेंट एजेंसी ने टिली को अपने क्लाइंट के रूप में लिया है. और वह जल्द ही एक फिल्म साइन करेगी.अब सवाल ये है क्या डिजिटल अवतार असली एक्टर्स के लिए चुनौती बनेंगे, या यह सिर्फ हॉलीवुड का नया प्रयोग है?
खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट
टिली के पास अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिस पर उसने कॉफी पीते हुए, शॉपिंग करते हुए और प्रोजेक्ट की तैयारी करते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं. अभी तक उसके 33 हज़ार फॉलोअर्स हो चुके हैं.
एक्टर्स कर रहे हैं विरोध
इसे लेकर हॉलीवुड कलाकार लगातार विरोध जता रहे हैं. टिली नॉरवुड हॉलीवुड की पहली एआई एक्ट्रेस बनते ही कलाकारों के निशाने पर आ गई. “इन द हाइट्स” फेम मेलिसा बैरेरा ने इसे गलत बताया और टैलेंट एजेंसी का बहिष्कार करने की अपील की. “रशियन डॉल” फेम नताशा लियोन ने इसे गुमराह करने वाला कदम कहा. वहीं इस पर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड का कहना है कि रचनात्मकता इंसान-केंद्रित होती है. टिली सिर्फ एक एआई अवतार है, इसके पास जीवन का अनुभव नहीं और दर्शकों को इसकी फिल्में देखने में दिलचस्पी नहीं होगी.
फिल्मों में पहले भी हुआ AI का इस्तेमाल
हॉलीवुड में एआई तकनीक का इस्तेमाल नई बात नहीं है. साल 2023 में वीडियो गेम एक्टर्स ने इस पर हड़ताल भी की थी. उसी साल जुलाई में SAG-AFTRA ने तय किया कि किसी भी एक्टर की डिजिटल रेप्लिका बनाने से पहले उनकी लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है. फिर भी साल 2024 की ऑस्कर विजेता फिल्म “द ब्रूटलिस्ट” में एड्रियन ब्रॉडी और फेलिसिटी जोन्स के हंगेरियन डायलॉग्स को एआई की मदद से रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के आलीशान ‘एंटीलिया’ की कौन करता है सुरक्षा? जानकर हैरान हो जाएंगे
वेल्डेन की प्रतिक्रिया
टिली नॉरवुड को जो आलोचना मिल रही है, उस पर एलीन वान डेर वेल्डेन ने कहा कि टिली किसी इंसान की जगह नहीं ले रही. यह सिर्फ एक रचनात्मक प्रयोग है. वेल्डेन ने एआई को एक अलग प्रकार की कला (genre) बताया. टिली ने यह बयान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया.
