Vistaar NEWS

Winter Dehydration Cause: ठंड में क्यों नहीं लगती ज्यादा प्यास? जानिए कारण और पानी की कमी के लक्षण

Winter Dehydration Cause

सांकेतिक तस्‍वीर

Dehydration reason in winter: ठंड का मौसम आते ही हर किसी को अपने आप प्यास कम लगने लगती है. ऐसे में लोग पानी पीने से काफी ज्यादा बचते हैं. जिसके अकसर लोगों को शरीर में पानी की कमी का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर ऐसा लंबे समय तक रहता है, तो शरीर में कई बीमारियां घर बना लेती हैं.

दरअसल, हमारा दिमाग ठंड में शरीर में हो रहे बदलावों के कारण, ऐसा महसूस कराता है कि शरीर को पानी की जरूरत नहीं है. इसके कारण लोग अपने आप पानी पीना बंद कर देते हैं. सर्दियों में प्यास कम लगने के और भी कई कारण होते हैं. तो आइए जानते हैं इसके प्रमुख कारण.

ठंड में प्यास न लगने के कारण?

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में हीटर का इस्तेमाल करना कहीं जान को भारी न पड़ जाए, जान लीजिए ये 5 बड़े नुकसान

शरीर में पानी की कमी के लक्षण

शरीर में रूखापन या बदन में खुजली, दिमाग का सही से काम न करना, गहरा पीले रंग का पेशाब, फटे होंठ, थकान और मीठा खाने की ज्यादा इच्छा होना शरीर में पानी की कमी के गंभीर लक्षण हैं. इनमें से कोई भी समस्या होने पर समझ जाएं की आपके शरीर में पानी की कमी हो गई है और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए.

Exit mobile version