Lok Sabha Election: छठे चरण में मेनका गांधी, निरहुआ, धर्मेंद्र यादव समेत 162 प्रत्याशी, जानिए कहां से कौन लड़ रहा है चुनाव
UP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है. अब सिर्फ दो चरणों के मतदान बचे हैं, जिसमें से शनिवार को छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. छठे चरण के लिए देश के 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के वोट डाले जाएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की भी 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं. इस चरण में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं. साथ ही बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है.
छठे चरण में 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार मैदान में
शनिवार को छठे चरण में सूबे की 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, श्रावस्ती, डुमरियागंज, अंबेडकरनगर, बस्ती, लालगंज, आजमगढ़, सन्त कबीर नगर, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही और विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी शामिल हैं. इस चरण में 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, TMC से ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्मी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे दिग्गजों के तकदीर का फैसला होगा.
मेनका गांधी, ललितेशपति त्रिपाठी, निरहुआ की साख दांव पर
प्रदेश की सबसे हाई-प्रोफाइल सीट सुलतानपुर पर भारतीय जनता पार्टी से मेनका गांधी चुनाव लड़ रही हैं तो दूसरी और समाजवादी पार्टी ने रामभुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी ने उदयराज वर्मा को टिकट दिया है. इलाहाबाद लोकसभा सीट पर पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे BJP उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी के सामने कांग्रेस के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह चुनावी मैदान में हैं. आजमगढ़ सीट पर मौजूदा BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से है. बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई जौनपुर सीट पर BSP की ओर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट दिया है. दूसरी ओर सपा ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और BJP ने कृपाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. भदोही में BJP ने मौजूदा सांसद रमेश बिंद का टिकट काटकर विधायक विनोद कुमार बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी ओर TMC ने ललितेश पति त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें: यादव बनाम यादव…आजमगढ़ क्यों है अखिलेश के लिए ‘नाक का सवाल’?
80 लोकसभा सीटों मे से 53 सीटों पर अबतक मतदान संपन्न
डुमरियागंज में BJP सांसद और पार्टी प्रत्याशी जगदंबिका पाल का सीधा मुकाबला सपा प्रत्याशी भीष्मशंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी से होने वाला है. अंबेडकरनगर में BJP ने रितेश पांडेय पर भरोसा जताया है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को पार्टी का टिकट दिया है. इन सबके बीच संतकबीरनगर में BJP ने मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. प्रवीण निषाद का मुकाबला समाजवादी पार्टी के लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद होने वाला है. बता दें कि, सूबे की कुल 80 लोकसभा सीटों मे से 53 सीटों पर पिछले पांच चरण के तहत मतदान संपन्न हो चुका. छठे चरण में 14 सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हो जाएगा. इसके बाद सातवें चरण में 13 सीट पर एक जून को मतदान होने वाला है. बता दें कि चार जून को मतगणना होगी.