Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: सीएम मोहन यादव के बाद प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा भी करेंगे दूसरे राज्यों का दौरा, प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

Lok Sabha Election, VD Sharma

मध्य प्रदेश के BJP अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे अंत की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सभी दलों की ओर से रैलियों और प्रचार अभियान को और तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक जमकर रैलियां कर रहे हैं. कई BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव में प्रदेश के बाहर चुनावी सभाएं और रैलिया कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के BJP अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का भी नाम जुड़ गया है.

JMM नेता शिबू सोरेन के इलाके में हुंकार भरेंगे VD शर्मा

दरअसल, मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा और INDIA गठबंधन के किले को भेदने के लिए BJP पूरी ताकत लगा रही है और अपने-अपने स्टार प्रचारकों को अहम जिम्मेदारी दे रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश के BJP अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को भी चुना गया है. वह भी झारखंड में चुनाव प्रचार अभियान के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्हें शिबू सोरेन के इलाके की जनता को साधने की जिम्मेदारी दी गई है. वह 24 मई से 30 मई तक झारखंड के देवघर, दुमका और गोड्डा में BJP प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार करेंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम की खबर, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला

बूथ मैंनेजमेंट मे परांगत VD शर्मा को मिली जिम्मेदारी

बता दें कि मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पार्टी के संगठनात्मक जमावट मे माहिर माना जाता है. ऐसे में चुनाव के दौरान बूथ मैंनेजमेंट मे परांगत विष्णु दत्त शर्मा को BJP आलाकमान ने झारखंड फतह की जिम्मेदारी दी है.झारखंड में पहले और दूसरे चरण के तहत में 14 में से सात लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुके हैं. झारखंड में छठे चरण 4 और सातवें चरण में 3 सीटों मे मतदान होना है. वहीं तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटें गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होंगे. चौथे चरण में तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए वोट डाले जाएंगे.

Exit mobile version