Lok Sabha Election 2024: ‘बिलासपुर को चाकुपुर बना देने वाली पार्टी ने तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड’, कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. दो चरणों का मतदान हो चुका है. इसे लेकर देश में सियासी हलचल तेज है. छत्तीसगढ़ में भी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जमकर हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ भी नहीं है.
बिलासपुर को चाकूपुर बना दिया- रजनीश कुमार
BJP के पूर्व विधायक और प्रवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ भी नहीं है. अपराध और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम पर दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता जिस बिलासपुर में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं कांग्रेस राज में इसी बिलासपुर को चाकूपुर बना दिया गया था.
‘कानून व्यवस्था को पूरी तरह से कोलेप्स कर दिया’
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता अभी भूली नहीं हैं कि किस तरह से कांग्रेस के राज में चाकूबाजी, गोलीबारी और लूट डैकती जैसी घटनाएं चरम पर थी. कांग्रेस पोषित भू-माफिया किस तरह से तमंचे लहराकर भोली भाली जनता के जमीनों पर कब्जा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से कोलेप्स कर दिया गया था
‘अपराध इंडेक्स में छठवें नंबर पर पहुंचा दिया’
उन्होंने आगे कहा कि शांति का टापू कहे जाने वाले इस प्रदेश को कांग्रेस ने राष्ट्रीय अपराध इंडेक्स में छठवें नंबर पर पहुंचा दिया था. अपराध के नाम पर महज ढाई करोड़ आबादी वाले इस प्रांत ने देश के बड़े-बड़े आबादी वाले राज्य को पीछे छोड़ दिया था. हत्या में पांचवा, अपहरण में तीसरा तो रेप और यौन उत्पीड़न की घटनाओं में छत्तीसगढ़ देश भर में दूसरे स्थान पर चला गया था.
‘कांग्रेसी 500 करोड़ के गोबर को भी खा गए’
रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि इसी तरह से कांग्रेस ने अपने पांच वर्ष के शासनकाल में भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए. दो हजार पांच सौ करोड़ का शराब घोटाला, महादेव सट्टा घोटाला, पांच सौ चालीस करोड़ का कोयला घोटाला, सात सौ करोड़ के राशन घोटाला और कोरोना काल में शराब पर शेष लगाकर 500 करोड़ के भ्रष्टाचार किए. कांग्रेसियों ने तो गौ माता को भी नही छोड़ा कांग्रेस के नेता 500 करोड़ के गोबर को भी खा गए.