Vistaar NEWS

Congress Candidate List: कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की जारी की एक और लिस्ट, राजस्थान में बदले प्रत्याशी, भीलवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे सीपी जोशी

Congress Candidate List, cp joshi

भीलवाड़ा से सीपी जोशी को कांग्रेस ने दिया टिकट

Congress Candidate List: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की ओर से जारी 9वीं लिस्ट में कर्नाटक से तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. वहीं राजस्थान में पार्टी ने राजसमंद और भीलवाड़ा में अपने प्रत्याशियों को बदल दिया है.

संदूर विधायक को बेल्लारी से दिया टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बेल्लारी से संदूर विधानसभा के विधायक ई. ठुकराम को टिकट दिया है. वहीं चामराजनगर से पार्टी ने मंत्री एचसी महादेवप्पा के बेटे सुनील बोस को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. साथ ही चिकबलपुर से कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष रक्षा रमैया को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: Congress Candidates List: दिलचस्प हुई विदिशा और गुना की लड़ाई, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार

राजस्थान में दोनों प्रत्याशी बदले

9वीं लिस्ट में कांग्रेस ने राजसमंद और भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दोनों प्रत्याशियोंको बदल दिया है. पार्टी ने राजसमंद में सुदर्शन रावत के स्थान पर डॉ. दामोदर गुर्जर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. साथ ही भीलवाड़ा में डॉ. दामोदर गुर्जर के स्थान पर डॉ. सी.पी. जोशी को मैदान में उतारा है.

बुधवार को घोषित किए थे 14 प्रत्याशी

इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की अपनी आठवीं सूची जारी की थी. सूची में झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र शामिल थे जहां 19 अप्रैल से चुनाव होने वाले हैं.

200 से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

ऐसे में पार्टी की ओर से 200 से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की ओर से अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची 8 मार्च को जारी की गई थी. इसमें 39 उम्‍मीदवारों के नाम थे, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भी शामिल था. इसके चार दिन बाद यानी 12 मार्च को कांग्रेस की ओर से दूसरी लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इसके बाद 22 मार्च को पार्टी ने 57 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की.

23 मार्च को चौथी लिस्ट जारी

23 मार्च को चौथी लिस्ट जारी करते हुए पार्टी ने 45 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे और एक सीट RLP के लिए छोड़ी थी. कांग्रेस की पांचवीं सूची 24 मार्च को जारी की गई थी, इसमें राजस्थान की दो और महाराष्ट्र की एक सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए थे. कांग्रेस ने 25 मार्च को अपनी छठी लिस्ट जारी कर छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. वहीं 26 मार्च को जारी 7वीं लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. इसके बाद 27 मार्च को 14 उम्मीदवारों की अपनी आठवीं सूची जारी की थी.

Exit mobile version