Vistaar NEWS

MP में सूपड़ा साफ होने पर कांग्रेस में बगावत तेज, पार्टी के नेता ने जीतू पटवारी से मांगा इस्तीफा, दिग्विजय-कमलनाथ को भी घेरा

MP News, Jitu Patwari

पार्टी के नेता ने जीतू पटवारी से मांगा इस्तीफा

MP News: देश में अब नई सरकार के गठन की कवायद अंतिम चरण में है. BJP की अगुवाई में NDA ने राष्ट्रपति को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक ने बेहतर प्रदर्शन किया. फिर भी कई राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस एक सीट नहीं जीत पाई. अब इस पर कांग्रेस के अंदरखाने बगावत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस हार के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जिम्मेदार ठहराया है.

हार के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए- अजय सिंह

दरअसल, मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की. इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जिम्मेदार ठहराते हुए बड़ी मांग कर दी. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल की समीक्षा की बात कह दी. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में ही बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी है. जब नेता पार्टी छोड़ रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए, इस पर चर्चा होनी चाहिए. हार के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए. क्योंकि मध्य प्रदेश में बड़ी हार से पार्टी के कार्यकर्ता निराश हैं.

यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से फिर भागे 5 बाल अपचारी, 6 महीने में ये दूसरी घटना

किसी न किसी को तो लेनी पड़ेगी जिम्मेदारी- अजय सिंह

अजय सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता अपने गृह क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं निकले. चुनाव में इन्होंने किसके लिए प्रचार किया, नेतृत्व को इस बात का पता करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और विधायक रामनिवास रावत जैसे बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. स्वार्थी नेताओं ने जब संकट के समय पार्टी छोड़ी है, तो उन्हें कभी पार्टी में वापस शामिल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी किसी न किसी को तो लेनी पड़ेगी क्योंकि आज तक इतनी बुरी हार कभी नहीं हुई थी. बता दें कि, अजय सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके दिवंगत अर्जुन सिंह के बेटे हैं.

Exit mobile version