Lok Sabha Election 2024 Result: महाराष्ट्र (Maharashtra) के 48 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. आधे दिन के बाद भी रुझानों में इंडिया ब्लॉक आगे चल रहा है, जो शरद पवार की NCP को मिलाकर 29 सीटों पर लीड कर रही है. इसमें सबसे चौंकाने वाली शिकस्त अजित पवार गुट की एनसीपी को मिलती दिख रही है, जो केवल एक ही सीट पर आगे है. फिलहाल इन ट्विस्ट एंड टर्न्स का आखिरी नतीजा जो है, लेकिन ये साफ दिख रहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने शरद की पार्टी को असल एनसीपी मान लिया है.
अब तक हुए मतगणना में आए रुझानों में INDIA ब्लॉक 29 सीटों पर आगे है, जबकि महायुति अलायंस के पास केवल 17 सीटें दिख रही हैं. इसमें बड़ा उलटफेर शरद की एनसीपी के चलते हुआ. वहीं अजित पर बीजेपी का दांव हल्का पड़ा दिख रहा है. पिछली लोकसभा में कांग्रेस और अविभाजित एनसीपी को कुल मिलाकर 5 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर 48 में से 41 सीटें जीत ली थीं.
ये भी पढ़ें- क्या पैराशूट उम्मीदवारों को नहीं मिला जनता का साथ? जानिए 400 पार करने से कैसे चूक गई NDA
राजस्थान में 14 सीटों पर बीजेपी की बढ़त
राजस्थान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत बीजेपी को 14 सीटों पर बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं कांग्रेस 8 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. ‘इंडिया गठबंधन’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) तथा भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) एक-एक सीट पर आगे हैं.
हरियाणा में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने ना केवल खुद 5 सीटों पर अच्छी बढ़त बना ली है, बल्कि क्लीन स्वीप का सपना देख रही बीजेपी को महज आधी सीटों पर ही समेट कर रख दिया है. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 5-5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की कुमारी शैलजा 2 लाख 68 हजार 497 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के अशोक तंवर को शिकस्त दी है. कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को निर्णायक बढ़त हासिल हो चुकी है. अब तक वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अरविंद शर्मा से 3 लाख 17 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर बड़ी जीत की ओर बढ़ गए हैं.