Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी के साथ नजर आया सपा विधायक का परिवार, बेटे-बेटी ने BJP के लिए मांगे वोट

Lok Sabha Election 2024: अमेठी में सपा विधायक महराजी प्रजापति का परिवार केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के लिए वोट मांगता दिख रहा है.
Lok Sabha Election, Smriti Irani

स्मृति ईरानी के साथ नजर आया सपा विधायक का परिवार

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज है. इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी(Amethi) सीट पर राजनीतिक लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. अमेठी में सपा विधायक महराजी प्रजापति का परिवार केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगता दिख रहा है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में इसे लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के खिलाफ कांग्रेस-सपा गठबंधन से किशोरी लाल शर्मा चुनावी मैदान में है.

विधायक महराजी प्रजापति ने खुद बनाई दूरी

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम अमेठी में भादर के घोरहा में एक चुनावी जनसभा में BJP के मंच पर सपा विधायक महराजी प्रजापति का पूरा परिवार स्मृति ईरानी के साथ खड़ा दिखा. वहीं विधायक की बेटी अंकिता प्रजापति ने स्मृति ईरानी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने हमारा साथ दिया उसी तरह का साथ स्मृति ईरानी को समर्थन दीजिए. इसके साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर इसकी तस्दीक ली. साथ ही जवाब में जनता ने जय श्रीराम का नारा लगाया. इस मौके पर महराजी प्रजापति के परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे. हालांकि, सपा विधायक महराजी प्रजापति खुद इससे दूर हैं, लेकिन परिवार के लोगों की ओर से BJP का प्रचार करने को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, राहुल संग फोटो शेयर कर अखिलेश ने बताया सत्य की जीत

राज्यसभा चुनाव में भी सपा को नहीं दिया वोट

गौरतलब है कि, साल 2012 के चुनाव में गायत्री प्रसाद प्रजापति पहली बार सपा के टिकट पर विधायक बने और मंत्री भी बना दिए गए. इसके बाद 2017 में भी सपा ने उन्हें चुनाव में उतारा, लेकिन वह BJP की गरिमा सिंह से पराजित हो गए थे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ 2017 में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बाद में न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुना दी, जिसके बाद से वह जेल में है. साथ ही उन पर खनन सहित कई अन्य मामलों की भी जांच जारी है. साल 2022 में उनकी पत्नी महराजी प्रजापति ने सपा के ही टिकट पर जीत दर्ज की. वहीं इसी साल हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीमारी का हवाला देकर वोट नहीं दिया, जिसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चा चल रही थी.

ज़रूर पढ़ें