Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा में कमलनाथ तो मंडला में कुलस्ते की साख दांव पर, 6 सीटों पर 88 प्रत्याशी, 19 अप्रैल को वोटिंग

Lok Sabha Election

छिंदवाड़ा में कमलनाथ तो मंडला में कुलस्ते की साख दांव पर, 6 सीटों पर 88 प्रत्याशी, 19 अप्रैल को होगा किस्मत का फैसला

MP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. मध्य प्रदेश समेत देश की 21 राज्यों के 102 लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रचार का आज अंतिम दिन है. मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से छह पर 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है. एमपी की इन सभी सीटों पर मतदान रोचक हो गया है. इन सीटों पर सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और जनसभाएं भी की हैं. इनमें सबसे ज्यादा हॉट सीट माने जाने वाले छिंदवाड़ा में मुकाबला कड़ा हो गयाहै. वहीं सीधी और बालाघाट सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. साथ ही मंडला में फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने भी कांग्रेस ने बड़ी चुनौती दे दी है. जबलपुर और शहडोल सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के लिए सुरक्षित मानी जा रही है. अब 19 अप्रैल को इन सीटों पर 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करने वाले हैं.

छिंदवाड़ा में कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर

छिंदवाड़ा में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की साख दांव पर है. इस सीट से उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं BJP ने बंटी साहू को नकुलनाथ के खिलाफ मैदान में उतारा है. जहां एक ओर बंटी साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार समाप्त होने के एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. इससे पहले इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगातार दौरे कर माहौल बनाने की कोशिश की. कैलाश विजयवर्गीय ने तो छिंदवाड़ा में ही कैंप कर लिया, जिसका एक वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज हुई. वहीं दूसरी ओर कमलनाथ ने मोर्चा संभाल लिया और छिंदवाड़ा की जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि अब इस चुनाव में भले ही नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन प्रतिष्ठा उनकी दांव पर लगी है.

कुलस्ते के सामने साख बचाने की चुनौती

मंडला में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने कांग्रेस ने बड़ी चुनौती दे दी है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर कांग्रेस ने पार्टी चुनाव समिति के सदस्य और विधायक ओमकार सिंह मरकाम पर अपना भरोसा जताया है. मरकाम कांग्रेस के पार्टी आलाकमान के करीबी माने जाते हैं, जिनके लिए राहुल गांधी भी सभा कर चुके हैं. इस चुनाव में फग्गन सिंह कुलस्ते का भविष्य दांव पर है. दरअसल, 2023 में विधानसभा का चुनाव वह निवास सीट से हार गए. अब ऐसे में यह चुनाव उनके राजनीति भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है. उनके लिए अमित शाह ने रैली की है.

बालाघाट में पार्षद प्रत्याशी, पीएम ने की रैली

बालाघाट में BJP ने पार्षद भारती पारधी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. उनके समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैली चुके हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर सम्राट सरास्वर को टिकट दिया है. इन सब के बीच पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस मुकाबले को मुंजारे ने त्रिकोणीय बना दिया है. बता दें कि मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट सीट से कांग्रेस विधायक चुनी गई हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव से पहले MP में बड़ा फेरबदल, 3 DSP का हुआ ट्रांसफर

राहुल गांधी और जेपी नड्डा ने शहडोल में की रैली

शहडोल सीट पर BJP और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट पर BJP ने मौजूदा सांसद हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने विधायक फुंदेलाल मार्को को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है. मार्को के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहडोल में रैली की थी. वहीं, BJP प्रत्यैशी हिमाद्री सिंह के लिए जेपी नड्डा शहडोल आ चुके हैं. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस ने साल 2009 के बाद से चुनाव नहीं जीत पाई है.

जबलपुर से पीएम ने की प्रचार अभियान की शुरुआत

जबलपुर सीट पर BJP ने आशीष दुबे को टिकट दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने उनके समर्थन में रोड शो कर मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस ने दिनेश यादव को मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस पिछले 28 साल से चुनाव नहीं जीत पाई है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election2024: नामाकंन के बाद बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- ”राममंदिर का निमंत्रण ठुकराने वाले दलों को जनता 4 जून को ठुकराकर जवाब देगी”

सीधी में लड़ाई त्रिकोणीय, शाह और राजनाथ आए

सीधी सीट पर BJP ने डॉ. राजेश मिश्रा पर अपना भरोसा जताया है. उनके समर्थन में प्रचार करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी रैली कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को चुनावी मैदान में उनके खिलाफ उतारा है. इस सीट पर BJP के बागी पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह गोंडवाना पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

Exit mobile version