Lok Sabha Election: ‘ऐसा दुर्दांत माफिया भी था…’, मुख्तार अंसारी पर बोले सीएम योगी, कहा- निर्दोषों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं होगी नसीब

Lok Sabha Election 2024: इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के मुजफ्फरनगर में माफिया मुख्तार अंसारी, सपा और माफियाओं को संरक्षण देने वालों पर बड़ा हमला बोला.
Lok Sabha Election, cm Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव में सिर्फ 9 दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक दलों ओर से चुनाव प्रचार की शुरूआत हो चुकी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) ने धुंआधार प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में वह यूपी के मुजफ्फरनगर में माफिया मुख्तार अंसारी, सपा और माफियाओं को संरक्षण देने वालों पर बड़ा हमला बोला.

‘दुर्दांत माफिया और अपराधियों की कैसी दुर्गति हो रही’

सीएम योगी ने बुधवार को मुजफ्फरनगर में कहा कि यूपी में अब ऐसी व्यवस्था कर दी है कि कोई माई का लाल किसी का बाल बांका नहीं कर सकता है. उन्होंने माफियाओं पर हमला बोलते हुए कहा कि दुर्दांत माफिया और अपराधियों की कैसी दुर्गति हो रही है. पहले इनके नाम से ही कर्फ्यू जैसा माहौल हो बन जाता था. उनकी हालत हर व्यक्ति देख रहा है.

CM Yogi बोले- एक ऐसा दुर्दांत माफिया ऐसा भी था

सीएम योगी ने कहा कि एक ऐसा दुर्दांत माफिया भी था जो समाजवादी पार्टी की सरकार के समय निकलता था तो, मुख्यमंत्री का काफिला हो या मुख्य न्यायाधीश, उनका काफिला रुक जाता था. जब हमने उस माफिया के खिलाफ कार्रवाई की और उसे रगड़कर कोर्ट के सामने पेश किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी. तब उस समय हमने कहा था कि कानून को रौंदने वाले, कानून कितना बड़ा होता है एहसास हो रहा है या नहीं? कहा था कि निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘आप तो महिला CM हैं’, अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- फिर भी संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर कर रहीं राजनीति

उनकी गर्मी शांत हो चुकी है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं उन्हें फिर से गर्म मत होने दीजिए. उनकी गर्मी शांत हो चुकी है. ठाकुरों की भाजपा से नाराजगी को दूर करने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि व्यक्तिगत मतभेद आड़े नहीं आने चाहिए. मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिलाते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने, संगीत सोम और संजीव बालियान को जेल में डालकर क्षेत्र को दंगे में झोंकने का काम किया था. सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने नौजवानों के जीवन को निगलने का काम किया था उन्हें माफ करने की जरुरत नहीं है. जब देशवासी जिम्मेदारी देते हैं तो तब सिंगल माइंडेड फोकस होना चाहिए-देश

ज़रूर पढ़ें