Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ओर से चुनाव प्रचार की शुरूआत हो चुकी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) पश्चिम बंगाल पहुंचे. पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.
‘संदेशखाली घटना पर सीएम ममता राजनीति कर रहीं’
बालुरघाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने संदेशखाली घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी, आप तो महिला मुख्यमंत्री हैं, फिर भी संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर आप राजनीति कर रही हैं. वर्षों तक, आपकी(ममता बनर्जी) नाक के नीचे अत्याचार होता रहा और जब, TMC के गुंडों को ED पकड़ने गई तब उन पर पथराव किया गया. तुष्टिकरण कर कुछ वोट लेने के लिए आप संदेशखाली के गुनहगारों को बचा रही हैं.’
‘CM ममता CAA को लेकर लोगों को गुमराह कर रहीं’
CAA पर TMC को घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी CAA को लेकर बंगाल के लोगों को गुमराह कर रही हैं. यह कह रही हैं कि अगर आपने एप्लीकेशन भरा तो आपकी नागरिकता चली जाएगी. बिना डरे जितने भी शरणार्थीं हैं, एप्लीकेशन भरें, सभी को नागरिकता दी जाएगी. आपका भी इस देश पर उतना ही अधिकार है, जितना मेरा है.’ वहीं उन्होंने NIA पर केस करने वाले मामले पर उन्होने कहा कि NIA पर केस करके बम ब्लास्ट के आरोपियों को बचा रही हैं ममता दीदी. हम इन अपराधियों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे.
राहुल बाबा को थाईलैंड पसंद है- अमित शाह
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोटबैंक के लिए कांग्रेस को शरिया मंजूर है, लेकिन UCC नहीं चाहिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को थाईलैंड इतना पसंद है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वहां की तस्वीर ही लगवा दी. पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के मामले पर उन्होंने कहा कि BJP सरकार आने के बाद घुसपैठ बंद होगा और परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा… यह मोदी की गारंटी है.