Lok Sabha Election: ‘देश में एक ही कुनबा हावी हो गया’, PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- आजादी का श्रेय ​अपने परिवार को देना चाहती है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश दौरे पर PM Modi ने बालाघाट में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
Lok Sabha Election, PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ओर से चुनाव प्रचार की शुरूआत हो चुकी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी धुंआधार प्रचार में जुट गए हैं. इसके लिए वह मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचे. मध्य प्रदेश दौरे पर उन्होंने बालाघाट में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

आजादी के बाद कांग्रेस पुरानी सोच पर चली- PM Modi

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग BJP से नहीं लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती थी, लेकिन आज वक्त बदल चुका है. आजादी के बाद कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली. एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था और सामान्य मानव ने जो आजादी के आंदोलन में त्याग किया, तपस्या की और बलिदान दिया, उसे सत्ता में आते ही कांग्रेस ने नकार दिया.’ पीएम मोदी ने कहा कि एक छोटे से परिवार का कुनबा हावी हो गया और उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की ओर धकेलती गई.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर PM Modi ने बोला हमला

राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी, तो कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. कांग्रेस ने कभी आदिवासी विरासत का सम्मान तक नहीं किया. कांग्रेस ने तो गोविंद गुरु जैसे क्रांतिकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा तक नहीं दिया था. कांग्रेस आजादी का श्रेय ​किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को देना चाहती है.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ‘करेले को घी में तलें… फिर भी कड़वा ही रहता है, कांग्रेस पर लागू होती है कहावत’, PM Modi ने महाराष्ट्र में बोला हमला

‘INDI’ गठबंधन पर PM Modi ने साधा निशाना

विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अब आज कल एक ‘INDI’ अलायंस बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. यह लोग आपस में एक-दूसरे से झगड़ते हैं, लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं. लेकिन असल में इन्हें मोदी को नहीं रोकना है, ‘INDI’ गठबंधन वालों को देश का विकास रोकना है.

ज़रूर पढ़ें