Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसके लिए वह मध्य प्रदेश पहुंचे. मध्य प्रदेश के सागर में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए दौरान उन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जमकर कांग्रेस पर हमला बोला.
‘भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी(PM Modi) की गारंटी बेचैन कर रही’
सागर में पीएम मोदी ने कहा, ‘परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है. विकास तब होता है, जब सही नीतियां हों, सही विजन हो. इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भारतीय जनता पार्टी आई. आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है. हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था. वह अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए भांति-भांति के हथकंडे अपना रही है.’
मध्य प्रदेश के सागर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- "कांग्रेस का मंत्र है, कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी लूट, जिंदगी के बाद भी लूट…"@narendramodi @BJP4MP @BJP4India#MadhyaPradesh #Sagar #LokSabhaElection #PMModi #BJP #VistaarNews pic.twitter.com/zTW1AyXvkx
— Vistaar News (@VistaarNews) April 24, 2024
PM Modi ने कहा- कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘2004 में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया और बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान की पीठ में छूरा घोंपा था. कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है. इसके लिए कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है. मुस्लिमों की सभी जातियों को OBC कोटा में डाल दिया है. ऐसा करके OBC को मिलने वाले बहुत बड़े हक को छीनकर धर्म के आधार पर दे दिया. कांग्रेस यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है. OBC वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है कांग्रेस, जिसने OBC से उनका हक छीन लिया है. कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना को ठोकर पहुंचाई है, बाबा साहेब का घोर अपमान किया है.
नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं कांग्रेस के लोग- PM Modi
सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कांग्रेस का हिडेन एजेंडा बाहर आया है. आज कांग्रेस ने कहा है कि वह विरासत टैक्स(Inheritance Tax) लेगी. मेहनत करके, मुसीबतों को झेल कर जो संपत्ति आपने बचाई है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह आपसे लूट लेगी. कांग्रेस, भारत के सामाजिक मूल्यों और भारत के सामाज की भावनाओं से कितना कट चुकी है. कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है. कांग्रेस पार्टी को देश के संविधान से नफरत है. इनको भारत की पहचान से नफरत है. इसलिए यह हर उस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिससे देश कमजोर हो, देश की साख कमजोर हो. यह लोग समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं.