Vistaar NEWS

‘शहाबुद्दीन के दोस्त थे पप्पू यादव लेकिन मेरे प्रवक्ता नहीं’, हिना शहाब ने कांग्रेस नेता के दावे का किया खंडन

Lok Sabha Election,

हिना शहाब ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव के दावे का किया खंडन

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. इस बीच बिहार में सियासत तेज है. सीवान लोकसभा सीट पर भी इन दिनों लड़ाई तेज हो गई है. सीवान लोकसभा से चौथी बार और पहली बार निर्दलीय लड़ रहीं राष्ट्रीय जनता दल नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता पप्पू यादव के बयान का खंडन कर दिया है, जिसमें वह कह रहे थे कि अगर हिना शहाब चुनाव जीत जाती हैं तो यह इंडिया गठबंधन की जीत होगी. इस पर हिना शहाब ने कहा है कि पप्पू यादव उनके प्रवक्ता नहीं हैं.

18 मई को सीवान जाने वाले थे पप्पू यादव

दरअसल, पूर्णिया सीट से खुद निर्दलीय लड़ रहे कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने रविवार को कहा था कि हिना शहाब सेकुलर नेता हैं और सीवान में NDA को वह ही हरा सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर सीवान में हिना की जीत तो वह INDIA ब्लॉक की जीत होगी. इसी बयान का खंडन करते हुए हिना शहाब ने कहा कि कहा कि पप्पू यादव उनके शौहर मोहम्मद शहाबुद्दीन के दोस्त थे लेकिन वह उनके प्रवक्ता नहीं हैं. मैं बहुत पहले निर्णय ले चुकी हूं और सबके सामने रख चुकी हूं. सीवान जिला मेरा परिवार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीवान की जनता जो कहेगी वह करेंगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वह 18 मई को सीवान जाएंगे और हिना शहाब के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन वह नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ‘साजिश के तहत लालू यादव ने पवन सिंह को काराकाट से खड़ा कराया’, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा आरोप

जरूरत महसूस होगी तो पप्पू भी जाएंगे सीवान

इस पर हिना शहाब ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है और वह प्रचार में व्यस्त हैं. सीवान से जीतने की पर महागठबंधन के साथ जाने पर उन्होंने कहा कि जो बातें सामने आ रही हैं मैं किसी दल में जाऊंगी, यह बात नहीं है. यह बात मेरे सीवान के लोग कहेंगे तो कोई बात बनेगी. मेरे लिए सीवान परिवार से बढ़कर कोई नहीं उनका फैसला सीवान परिवार करेगा. बता दें कि पप्पू यादव ने रविवार को पटना में कहा था कि सीवान के सभी लोग हिना शहाब को अपनी बेटी-बहू मानकर चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता 20 मई के बाद सीवान में कैंप करेंगे और पूरी ताकत के साथ वहां रहेंगे. अब हिना शहाब के किसी दल या गठबंधन से दूरी बनाने के स्टैंड पर पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी जरूरत महसूस होगी तो वह भी सीवान जाएंगे

Exit mobile version