Lok Sabha Election 2024: यूसुफ पठान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, की वर्ल्ड कप और सचिन की तस्वीरों के इस्तेमाल की शिकायत

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर और बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस(TMC) के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
Lok Sabha Election, Yusuf Pathan

युसुफ पठान के खिलाफ कांग्रेस ने EC में दर्ज कराई शिकायत

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार, 27 मार्च को पूर्व क्रिकेटर और बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस(TMC) के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने यूसुफ पठान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

वर्ल्ड कप 2011 के पोस्टर का इस्तेमाल करने का आरोप

प्रदेश कांग्रेस ने यूसुफ पठान पर साल 2011 में हुए क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत से जुड़े पोस्टर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. शिकायत में कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि चुनाव प्रचार में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’पर इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस की ओर से दी गई है.

सचिन तेंदुलकर की फोटो शामिल- कांग्रेस

वहीं शिकायत में प्रदेश कांग्रेस की ओर से लिखा गया है, ‘यूसुफ पठान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई स्थानों पर बैनर और पोस्टर और तस्वीरों का उपयोग करना शुरू कर दिया है जो स्पष्ट रूप से ICC क्रिकेट विश्व कप, 2011 के विजयी क्षण को दर्शाते हैं. जहां हमारे देश की उच्च प्रोफाइल क्रिकेट हस्तियों की तस्वीरें हैं, जिनमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और अन्य शामिल हैं. ICC क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षण राष्ट्रीय गौरव के साथ-साथ हमारी भावना का भी विषय हैं, जिसे हम, हर भारतीय संजोकर रखते हैं और हमारा मानना है कि इसका इस्तेमाल छोटे-मोटे भौतिक लाभ के लिए चुनाव अभियानों के दौरान नहीं किया जाना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने राजमाना अमृत रॉय से फोन पर की बात, कहा- ‘बंगाल के जनता बदलाव के लिए…’

‘आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन’

शिकायत में आगे लिखा है, ‘इसके अलावा हमारा मानना है कि यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है जो देश में पहले ही लागू हो चुकी है. इन परिस्थितियों में, हम पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से, अपनी कड़ी आपत्ति जताते हैं और आपसे(EC) अनुरोध करते हैं कि आप अपने स्थानीय अधिकारियों को यथाशीघ्र निर्देश देकर उचित और आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि ताकि चुनाव प्रचार के दौरान हमारे राष्ट्रीय नायकों की तस्वीरों के इस अनैतिक और गैरकानूनी उपयोग को रोककर जनता की भावना को ठेस न पहुंचे.’

ज़रूर पढ़ें