Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए देश में सियासी बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ सभी नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. देश के हर कोने में नेता जनता से वोट मांगने पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं. नेता जहां जा रहे हैं. उस इलाके में जनता जैसा ही बनने की कोशिश करने लगते हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने बनाई चाय
बीते दिन एमपी के शहडोल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया. इस कारण उन्होंने रात वहीं गुजारी. मंगलवार की सुबह वह दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग से उमरिया पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने महुआ का स्वाद चखा. इस लिस्ट में BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय भी पीछे नहीं है. वह लोगों से वोट मांगने एमपी के बालाघाट पहुंचे और लोगों के लिए चाय बनाने लगे. मथुरा से BJP उम्मीदवार हेमा मालिनी भी यमुना की पूजा करती दिखी और नदी में दूध भी चढ़ाया.
जननायक @RahulGandhi जी महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं से मिले।
📍मध्य प्रदेश pic.twitter.com/gaDQctTAMc
— Congress (@INCIndia) April 9, 2024
जब खेतों में गेहूं काटने लगे ओम प्रकाश राजभर
चुनावी मौसम में यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर चुनाव प्रचार करने के लिए मऊ पहुंचे. इस दौरान वह खेतों में गेहूं काटने लगे. BJP प्रत्याशी रवि किशन भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं हैं. उन्हें गोरखपुर में चाय बनाते देखा गया. लोकसभा चुनाव के समय में केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे नहीं है. वोटर्स के साधने के लिए पूरा सिंधिया परिवार जनता के बीच पहुंच गया है और जनता से वोट मांग रहा है. सिंधिया की पत्नी साड़ी खरीदते तो बेटे आर्यमान समोसे तलते नजर आए.
आज जनपद मऊ के लोकसभा घोसी में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान खेत में गेहूं काट कर रहे किसानों के बीच पहुंचें मा० पंचायती राज/अल्पसंख्यक कल्याण तथा वफ्फ एवं हज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री ओमप्रकाश राजभर जी।
इस अवसर पर- यहाँ उन्होंने गेहूं की कटाई की व किसानों के साथ संवाद किया।।
इस… pic.twitter.com/Rwth7VvS4c
— Arun Rajbhar – अरुन राजभर (@ArunrajbharSbsp) April 6, 2024
चाऊमीन बनाते दिखे राजीव प्रताप रूडी
इसी तरह कांग्रेस एमपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी चुनाव प्रचार के दौरान सड़के के किनारे एक दुकान पर रुके और समर्थकों के साथ गोल गप्पे खाने लगे. चुनावी प्रदर्शनी का एक अलग नजारा बिहार में भी देखने को मिला. बिहार के सारण से BJP उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी नए अंदाज में नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान वह एक ठेले पर चाऊमीन बनाते दिखे और अपने समर्थकों उन्होंने वही चाऊमीन खिलाई भी.
सारण में जनसम्पर्क के दौरान गाँव की ठेले वाली चटपटी चाऊमीन बनाना सीख लिया और अमनौर विधायक श्री मंटू सिंह जी के साथ उसका स्वाद भी लिया…#AbkiBaar400Paar #PhirEkBaarModiSarkar@narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @bhikhubhaidbjp @TawdeVinod @BJP4India @BJP4Bihar… pic.twitter.com/FFv58ovcz2
— Rajiv Pratap Rudy (मोदी का परिवार) (@RajivPratapRudy) April 7, 2024