Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 72 % मतदान, कांकेर में 73.50 फीसदी वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 72.13 फीसदी मतदान हुआ है. इसके पहले, शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नक्सल प्रभावित इलाकों के स्थित मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान का समय था, वहां मतदान समाप्त हो गया है.
इस बीच गरियाबंद जिले में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गरियाबंद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.
गरियाबंद में जवान ने मारी खुद को गोली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीपरछेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर गांव के एक सरकारी स्कूल में हुई. उन्होंने बताया कि प्रधान आरक्षक जियालाल पवार ने कथित तौर पर वहां एक कमरे में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. पवार रिजर्व टीम में थे और उन्हें मतदान ड्यूटी के लिए तैनात नहीं किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ. कांकेर में 73.50 फीसदी, महासमुंद में 71.13 प्रतिशत और राजनांदगांव में 71.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक देशभर में हुए मतदान प्रतिशत…
◆ असम 70.66
◆ उत्तर प्रदेश 52.64
◆ कर्नाटक 63.90
◆ केरल 63.97
◆ छत्तीसगढ़ 72.13
◆ जम्मू कश्मीर 67.22
◆ त्रिपुरा 76.23
◆ पश्चिम बंगाल 71.84
◆ बिहार 53.03
◆ मणिपुर 76.06
◆ एमपी 54.58… pic.twitter.com/IUvIFFhthe— Vistaar News (@VistaarNews) April 26, 2024
तीन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 41 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है. ये तीनों लोकसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं. तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 52,84,938 मतदाता हैं जिनमें से 26,05,350 पुरुष तथा 26,79,528 महिला मतदाता हैं.
छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हो रहा है. नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण के दौरान मतदान हुआ था. शेष सात सीटों पर सात मई को अंतिम चरण के दौरान मतदान होगा.