Lok Sabha Election 2024: बीएसपी ने 25 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, मलूक नागर का बिजनौर से कटा पत्ता, आजम के गढ़ में इस मुस्लिम चेहरे को उतारा

Lok Sabha Election 2024: बीएसपी ने रामपुर, पीलीभीत, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, आंवला और सहारनपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है. वहीं, बिजनौर से मलूक नागर की जगह विजेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
Mayawati, Election Result

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने रामपुर, पीलीभीत, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, आंवला और सहारनपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है. वहीं, बिजनौर से मलूक नागर की जगह विजेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में मलूक नागर ने बीएसपी की टिकट पर बिजनौर से चुनाव जीता था. उन्हें 5 लाख के अधिक वोट मिले थे.

जानकारी के मुताबिक, बीएसपी ने सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा, हाथरस (एससी) से हेमबाबू धनगर, मथुरा से कमल कान्त उपमन्यू, आगरा (एससी) से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सौली, इटावा (एससी) से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन (एससी) से सुरेश चन्द्र गौतम को टिकट दिया है.

 

आजम के गढ़ में इस मुस्लिम नेता पर लगाया दांव

बहुजन समाज पार्टी ने वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के गढ़ ‘रामपुर’ से जीशान खां को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि सजायाफ्ता होने की कारण से उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद हुए उपचुनाव में यहां सपा को हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः आजम खान को डूंगरपुर केस में 7 साल की सजा, कोर्ट ने 5 लाख का जुर्माना भी लगाया

यूपी में कब-कब होगी वोटिंग?

  • पहले चरण की वोटिंग: 19 अप्रैल (8 सीट)- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी.
  • दूसरा चरण: 26 अप्रैल (8 सीट)- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी.
  • तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)- संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा.
  • चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी.
  • पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)- मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी.
  • छठा चरण: 25 मई (14 सीट)- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा.
  • सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)-महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी.

ज़रूर पढ़ें