Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस मध्य प्रदेश में न्याय पत्र 2024 जारी किया. पार्टी के सभी प्रत्याशी आम चुनाव में कांग्रेस की गारंटी कार्ड को लेकर उतरेंगे. कांग्रेस द्वारा जारिए किए गए न्याय पत्र में 5 वादे और 25 गारंटी को जगह दिया गया है. गारंटी के साथ युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय को भी एजेंडे में शामिल किया गया है. न्याय पत्र को जारी करने के लिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित कांग्रेस के सीनियर नेता मौजूद रहे.
राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के भविष्य के लिए अपना रोडमैप सामने रखा है. राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा करके देश की भावनाओं को समझा और उसके आधार पर ‘न्याय पत्र’ तैयार किया है. यात्रा के दौरान अलग-अलग लोगों से बात की और उसके आधार पर निष्कर्ष सामने रखा है.
हाल ही में कांग्रेस ने जारी किया था घोषणापत्र
गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हाल ही में 48 पेज का घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें 5 न्याय और 25 गारंटी की घोषणा की गई है. वहीं, कांग्रेस द्वारा इसे जारी करने के तुरंत बाद ही बीजेपी लगातार हमला कर रही है. यहा तक की पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोग घोषणा पत्र जारी करते हैं लेकिन बीजेपी संकल्प पत्र जारी करती है.