Lok Sabha Election 2024: ‘दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान भेजने’ वाले बयान पर मचा घमासान, BJP विधायक रामेश्वर शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा चुनाव प्रचार करने राजगढ़ पहुंचे.  यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की हार सुनिश्चित करने के बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. 
Lok Sabha Election, Digvijay Singh, Digvijaya Singh

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा चुनाव प्रचार करने राजगढ़ पहुंचे.  यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की हार सुनिश्चित करने के बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.  उनके इस बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है. शर्मा के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि उनके वकील बयान की जांच कर रहे हैं.

प्रचार के लिए ब्यावरा पहुंचे शर्मा ने कहा कि ‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोटों से पार्टी उम्मीदवार रोडमल नागर की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया है। हम आठ लाख से अधिक वोटों से लोकसभा सीट जीतेंगे.’

ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, थामा BJP का दामन

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

उन्होंने आगे कहा, ‘जो ‘राजा’ यहां घूम रहे हैं, उन्हें इस तरह पैक करके भेजा जाएगा कि उन्हें हिंदुस्तान में नहीं बल्कि इस्लामाबाद या लाहौर में जगह मिलेगी, क्योंकि उनके प्रशंसक अब मध्य प्रदेश और देश में नहीं हैं, लेकिन सीमा पार मौजूद हैं. वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं.’ शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, ‘मैं इस बारे में कोई नई बात नहीं करना चाहता. उनके पास इसके अलावा कोई मुद्दा नहीं है. मेरे वकील बयान की जांच कर रहे हैं और वे उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.’

“मेरे वकील बयान की जांच कर रहे हैं”

वहीं इस बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने कड़ी अपत्ति जताई है. रामेश्वर शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं इस बारे में कोई नई बात नहीं करना चाहता. इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मेरे वकील बयान की जांच कर रहे हैं और वह उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.

गौरतब है कि दिग्विजय सिंह 2019 के भारतीय आम चुनाव में उन्होंने भोपाल निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार गए. हालांकि राजगढ़ सीट से सिंह ने 1984 और 1991 में जीत हासिल की थी.

ज़रूर पढ़ें