Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: क्यों सपा का साथ छोड़ रहे हैं सहयोगी दल? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब

Lok Sabha Election 2024

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडी गठबंधन बिखर रहा है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना दल कमेरावादी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया. इसके बाद जनवादी पार्टी ने अखिलेश पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर अपना रास्ता अलग कर लिया. वहीं, अब अपने पूर्व सहयोगियों पर अखिलेश यादव ने बड़ी बात कही है.

‘मैं डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहा हूं’

अखिलेश यादव ने कहा कि वे सहयोगी दलों की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं, इस वजह से सहयोगी दल सपा से नाता तोड़ते जा रहे हैं. एबीपी न्‍यूज चैनल के एक कार्यक्रम में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोग हमारा साथ नहीं छोड़ रहे हैं. उनकी डिमांड को मैं पूरा नहीं कर पा रहा हूं. पीडीए हमारी रणनीति है. इसलिए बहुत साथी जो समय-समय पर हमारे साथ जुड़े थे, उनकी डिमांड बहुत ज्‍यादा है. इसलिए मैं उनकी मांग पूरी नहीं कर पा रहा हूं. कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन है. हमारा लक्ष्‍य बीजेपी को हराना है.’

ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, आरजेडी ने ललन सिंह के खिलाफ दिया टिकट

सीट शेयरिंग को लेकर हुआ था विवाद

समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी में बुधवार, 20 मार्च को सीट शेयरिंग को लेकर विवाद देखने को मिला था. पल्लवी पटेल ने यूपी की तीन सीटों (फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी) पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था. वहीं, इसके कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. इस घटनाक्रम के बाद अखिलेश यादव ने गठबंधन टूटने की पुष्टि कर दी थी. वहीं, जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने अखिलेश पर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा ने घोसी सीट देने का वादा किया था. लेकिन इस सीट पर राजीव राय को उतार दिया.

यूपी में कब-कब होगी वोटिंग?

Exit mobile version